फतेहाबाद : प्रॉपर्टी डीलर ने बुजुर्ग को दफ्तर में बुलाकर बुरी तरह पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

इस मामले में बुजुर्ग व्यक्ति के लड़के ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को शिकायत दी वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।एसपी ने शहर थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।;

Update: 2022-02-09 13:10 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

शहर के एक प्रोपर्टी डीलर पर पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में एक बुजुर्ग प्रोपर्टी डीलर को अपने दफ्तर बुलाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में बुजुर्ग व्यक्ति के लड़के ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को शिकायत दी वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। एसपी ने शहर थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस तक मामले पहुंचने के बाद अब इस मामले में समझौते के प्रयास तेज हो गए हैं वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

एसपी को दी शिकायत में राजीव कालोनी निवासी संजय ने कहा है कि प्रोपर्टी डीलर सुरेन्द्र उसके पड़ोस में रहता है। सुरेन्द्र व उसके पिता लीलाकृष्ण दोनों मिलकर प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनका सौदे में मिलने वाली कमीशन को आपस में बांटते का समझौता था। संजय का आरोप है कि सुरेन्द्र ने उसके पिता का न केवल कमीशन हड़प लिया वहीं 10 लाख रुपये एक प्लाट दिलवाने के नाम पर ले लिए। उसने न तो उन्हें कोई प्लाट दिलवाया और न ही कमीशन व 10 लाख रुपये लौटाए। उसने कहा कि गत 11 जनवरी को सुरेन्द्र ने उसके पिता लीलाकृष्ण को रुपये देने की बात कहकर अपने दफ्तर में बुलाया और उसके बाद कार्यालय का शट्टर बंद करके बुजुर्ग लीलाकृष्ण के साथ बुरी तरह मारपीट की।

संजय ने कहा कि इसके बाद से ही उसके पिता बुरी तरह डरे हुए हैं। उसने इस मामले में एसपी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में शहर थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई जिसमें दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News