नगर निगम में शामिल गांवों में नहीं लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स, प्रस्ताव पास

पार्षद हरिप्रकाश सैनी, सुरेंद्र मदान, इंदु वलेचा, ममता लूथरा, पुनीत त्यागी, मुकेश सैनी, बबीता कौशिक, संगीता सैनी, मुनीराम, अतुल जैन, लक्ष्मीनारायण तनेजा और मनोनित पार्षद सरदार मनजीत और जय सिंह ने बैठक का बहिष्कार करके वाक आउट किया। इन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार और आयुक्त पर मनमानी के आरोप लगाए थे। वहीं बैठक में भी प्रोपर्टी आईडी को लेकर अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया।;

Update: 2022-12-17 07:22 GMT

सोनीपत नगर निगम में हाउस की बैठक हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच चली। जिसमें कई निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। हालांकि बैठक शुरू होने से लेकर खत्म होने तक बैठक में हंगामा होता रहा। शुरूआत में ही भाजपा पार्षदों ने मेयर निखिल मदान पर आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया था। भाजपा पार्षद राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली के बैठक में पहुंचनें के बाद ही बैठक में शामिल हुए। पार्षद हरिप्रकाश सैनी, सुरेंद्र मदान, इंदु वलेचा, ममता लूथरा, पुनीत त्यागी, मुकेश सैनी, बबीता कौशिक, संगीता सैनी, मुनीराम, अतुल जैन, लक्ष्मीनारायण तनेजा और मनोनित पार्षद सरदार मनजीत और जय सिंह ने बैठक का बहिष्कार करके वाक आउट किया। इन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार और आयुक्त पर मनमानी के आरोप लगाए थे। वहीं बैठक में भी प्रोपर्टी आईडी को लेकर अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया।

पार्षदों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप जड़ा। वहीं, शहरवासियों की परेशानी का हवाला भी दिया। जिसके बाद राई विधायक मोहनलाल बड़ौली के अनुमोदन पर प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को लेकर पार्षदों ने याशी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा। जिस पर निर्णय लिया गया है कि इस मामले को विधायक मोहन लाल बड़ौली और सुरेंद्र पंवार के माध्यम से मुख्यमंत्री के संज्ञान में लगाया जाएगा। वहीं, पार्षदों को प्रापर्टी वेबसाइट से संबंधित आइडी दी जाएगी ताकि त्रुटि ठीक की जा सकें। जबकि विधानसभा स्तर पर विधायकों के पास इसका अधिकारी हो। बैठक में विधायक मोहन लाल बड़ौली और सुरेंद्र पंवार के अलावा खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि भी मौजूद रहे।

पार्षदों ने मेयर और आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा

नगर निगम सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही भाजपा पार्षदों के साथ ही मनोनित पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। पार्षदों ने नगर निगम मेयर और निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षदों ने असमान बजट देने और सरकार को बदनाम करने के लिए समय पर काम न होने के देने के आरोप मेयर निखिल मदान और अधिकारियों पर जड़े। निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता ने उप नगर आयुक्त हरदीप दून को पार्षदों को मनाने भेजा। इसी बीच विधायक सुरेंद्र पंवार भी पार्षदों को मनाने बैठक से उठ कर बाहर आए। कई मिनट तक बातचीत ली। इस दौरान राई से भाजपा विधायक मोहनलाल बडौली बैठक में शामिल होने आए तो पार्षद उनके साथ अंदर गए। हालांकि बाद में शहर के विकास पर पार्षद एकजुट दिखे। भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने एक-दूसरे की ओर से रखे प्रस्तावों का समर्थन किया।

पार्षदों द्वारा रखे गए 228 एजेंडों पर लगी मुहर

इस दौरान बैठक में कुल 228 एजेंडों पर मुहर लगी। ये सभी एजेंडे पार्षदों की ओर से रखे गए थे। जिसमें सीवर, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और गलियों से संबंधित मांग थी। बड़े फैसलों की बात करें तो नगर निगम में शामिल 13 गांवों में प्रोपर्टी टैक्स माफ करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। इस प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए जल्द ही मुख्यालय भेजा जाएगा। जिसके बाद टैक्स माफी की योजना पर मुहर लग पाएगी। बैठक में गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज को भी मिशन चौक की तरफ चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम को संभावना तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है।

शहरवासियों को सहूलियत को ध्यान में रख कर प्रस्ताव पारित किए गए है। संबंधित अधिकारियों की जल्द बैठक लेकर विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार की जाएगी। प्रमुखता के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे। गोहाना रोड फ्लाईओवर से मिशन चौक की ओर उतरने वाले मार्ग के विस्तारीकरण को लेकर संभावनाओं की तलाश की जाएगी। ये शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। - मोनिका गुप्ता, आयुक्त, नगर निगम।

ये प्रस्ताव भी रखे गए 

  • सब स्टेशन लगाने के लिए बिजली निगम को एक हजार गज देने का प्रस्ताव।
  • नगर निगम की मलकियत भूमि की निशानदेही के लिए टोटल सर्वे स्टेशन मशीन से कराने का प्रस्ताव।
  • सेक्टर-23 के महलाना रोड चौक का नाम रेडक्रास चौक रखने का प्रस्ताव।
  • नगर निगम पार्क का नामकरण शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर करने का प्रस्ताव
  • गांव बहालगढ़ के बाकि बचे आधे हिस्से को भी निगम में शामिल करने का प्रस्ताव।
  • पार्कों के रखरखाव के लिए वेलफेयर एसोसिएशन को देने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करना।
  •  एसी वार्डों को एसी वार्ड के तहत मिलने वाला बजट जारी किया जाए।
  • गांव राई में पानी पहुंचाने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य किया जाए।
Tags:    

Similar News