जींद : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, महिला समेत दो चढ़े पुलिस के हत्थे
महिला थाना पुलिस स्पा सेंटर से पकड़ी गई महिला व व्यक्ति के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
पटियाला चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत दो लोगों को काबू किया है। महिला थाना पुलिस स्पा सेंटर से पकड़ी गई महिला व व्यक्ति के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पटियाला चौक से शहर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर इलीट स्पा सेंटर खोला गया है। जिसमें मसाज की बजाय देह व्यापार का काम होता है। बाहर से महिला तथा लड़कियां लाकर उनसे वेश्यावृति करवाई जाती है। सूचना के आधार महिला थाना प्रभारी गीता देवी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। छापामार टीम ने स्पा सेंटर पर सादे कपड़ों मे पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बना कर भेजा। स्पा सेंटर के काउंटर पर बैठे व्यक्ति तथा वहां मौजूद महिला से बातचीत के बाद रेट तय हो गया। फर्जी ग्राहक से इशारा मिलते छापामार टीम अंदर घुस गई। महिला तथा वहां मौजूद व्यक्ति को काबू कर लिया और उनसे फर्जी ग्राहक से ली गई राशि को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े व्यक्ति की पहचान स्पा सेंटर संचालक दुर्गा कालोनी निवासी रोहतक रोड निवासी उमेद के रूप मे हुई। जबकि महिला की पहचान टोहाना निवासी के रूप में हुई। महिला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक उमेद तथा महिला के खिलाफ वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी। छापेमारी कर एक महिला तथा व्यक्ति को वहां से पकड़ा है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।