Rewari में कोरोना पॉजिटिव नेपाली बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का विरोध

विभागीय अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर विरोध में उठने वाले स्वरों को शांत कर शव (Dead body) का अंतिम संस्कार कर दिया।;

Update: 2020-06-24 04:43 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गढ़ी बोलनी रोड स्थित शक्ति नगर मोड पर बने श्मशान घाट में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) नेपाली बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करने पर सैनी समाज के लोगों ने विरोध किया। विरोध के बाद मौके पर मौजूद सरकारी अमले ने समाज के लोगों को समझाया तथा वहीं पर शव (Dead body) का अंतिम संस्कार कर दिया।

ज्ञात रहे तीन दिन पहले धारूहेड़ा निवासी नेपाली बुजुर्ग की मौत हो गई थी तथा मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार शाम को सरकारी अमला परिजनों के साथ शक्ति नगर मोड़ स्थित श्मशानघाट में शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचा। कोरोना पॉजिटिव शव का अंतिम संस्कार करने की सूचना के बाद सैनी समाज के लोगों ने विरोध किया।

लोगों का कहना था कि श्मशान घाट आबादी के पास बना हुआ है तथा कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार करने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। विभागीय अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर विरोध में उठने वाले स्वरों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले भी इस श्मशान घाट में कोरोना पॉजिटिव शव के अंतिम संस्कार को लेकर विरोध देखने को मिला था।  

Tags:    

Similar News