PTI Teachers का अब सरकार के खिलाफ धरना शुरू
सिरसा और करनाल के लघु सचिवालय के सामने सोमवार को भारी संख्या में हटाए गए शिक्षक धरने पर बैठ गए और सरकार से पुनः बहाली की मांग उठाई। सोमवार को कालावाली से कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला भी धरने पर पहुंचे और ध्ररने को समर्थन दिया।;
हरिभूमि न्यूज : सिरसा\करनाल
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा 1983 पीटीआई शिक्षकों (PTI Teacher) को हटाने के आदेशों के बाद हरियाणा सरकार द्वारा रिलीव किए गए इन शिक्षकों ने अब धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हटाए गए शिक्षकों का प्रदर्शन दिनोंदिन जोर पकड़ता जा रहा है। सिरसा के लघु सचिवालय में सोमवार को भारी संख्या में हटाए गए शिक्षक धरने पर बैठ गए।
सरकार से पुनः बहाली की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठे शिक्षकों को कई कर्मचारी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिला इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर कांग्रेसी भी हटाए गए शिक्षकों के पक्ष में आ खड़ी हुई है। सोमवार को कालावाली से कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने धरने पर पहुंचकर सरकार से हटाए गए शिक्षकों को पुनः बहाल करने की मांग उठाई। इसके अलावा सिरसा जिला की सरपंच एसोसिएशन ने भी आज इनको अपना खुला समर्थन दे दिया।करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने आज धरने पर बैठे इन शिक्षकों को अपना खुला समर्थन दिया।
वहीं करनाल में भी नौकरी से निकाले गए पीटीआई टीचरों ने जिला लघुसचिवालय के सामने बैठकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और इस दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ थाली बजाओ प्रदर्शन भी किया।