भिवानी में PTI teachers ने अर्धनग्न होकर शहर में प्रदर्शन किया

पीटीआई शिक्षकों (PTI teachers) ने चेतावनी दी जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम मनोहर लाल के पास ज्ञापन भेजा है।;

Update: 2020-07-03 10:03 GMT

भिवानी। दोबारा नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को पीटीआई शिक्षकों (PTI teachers) ने अर्धनग्न होकर शहर में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पीटीआई शिक्षकों ने चेतावनी(Warning) दी जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने हुड्डा पार्क से अर्धनग्न होकर शहर में जुलूस शुरू किया। जुलूस बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से होते हुए पुराना बस अड्डा पहुंचा। बाद में जुलूस उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। वहां पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम मनोहर लाल के पास ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व पीटीआई  शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार जानबूझकर उनकी दोबारा नियुक्ति नहीं कर रही है। अगर सरकार समय पर उनकी सही ढंग से पैरवी करती तो उनकी नौकरी नहीं जाती।  वे दस-दस साल से स्कूलों में रह कर बेहतरीन कार्य किया। खेल की नई नर्सरी तैयार की और आज उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। 

Tags:    

Similar News