पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को पांच और जज मिले

इन सभी जज को शुक्रवार सुबह 10:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी। इन नियुक्ति के बाद हाई कोर्ट में जजों की कुल संख्या 50 तक पहुंच जाएगी।;

Update: 2021-10-28 14:23 GMT

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को पांच और जज मिलने वाले हैं। केंद्र सरकार ने पांच वकीलों, जेएस बेदी, पंकज जैन, विकास सूरी, विनोद शर्मा भारद्वाज और संदीप मौदगिल के नामों को हाई कोर्ट के जज लिए मंजूरी दे दी है। इन सभी जज को शुक्रवार सुबह 10:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी। इन नियुक्ति के बाद हाई कोर्ट में जजों की कुल संख्या 50 तक पहुंच जाएगी।

इससे पहले 1 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट जज के लिए जेएस बेदी, पंकज जैन, विकास सूरी और विनोद शर्मा भारद्वाज सहित चार वकीलों के नामों की सिफारिश की थी। 29 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वकील संदीप मौदगिल के नाम की भी हाई कोर्ट जज के लिए सिफारिश की थी।

Tags:    

Similar News