व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर छीनी एक लाख की नकदी
गेट खोलकर जब वह बाहर आया तो एक युवक भागता हुआ आया और उसकी आंखों मंे मिर्ची पाउडर डाल कर रुपयों वाला बैग छीनकर भाग गया।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा। शहर के अग्रसेन कॉलोनी में रात को कपड़ा व्यापारी से बाइक सवार दो युवक आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर एक लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया और तथ्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार अग्रसेन कॉलोनी निवासी मदनलाल ग्रोवर रात करीब साढ़े 9 बजे अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर घर आ रहा था। उसका बेटा शेव करवाने के लिए रास्ते में उतर गया और वह स्कूटर लेकर घर चला गया। उसने स्कूटर से रुपयों का बैग उठाया और स्कूटर अंदर करने के लिए घर का गेट खोला।
गेट खोलकर जब वह बाहर आया तो एक युवक भागता हुआ आया और उसकी आंखों मंे मिर्ची पाउडर डाल कर रुपयों वाला बैग छीनकर भाग गया। बैग में हिसाब-किताब के बही खाते भी थे। मदन लाल ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन जब तक आसपास के लोग बाहर आते तब तक युवक बाइक लेकर भाग चुके थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।