खाकी पर फिर उठे सवाल : एसपीओ ने बनाया कबूतरबाजी का मामला वापस लेने का दबाव...
गुहला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख 85 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक पुलिस कर्मचारी सहित 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;
हरिभूमि न्यूज. कैथल। गुहला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख 85 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक पुलिस कर्मचारी सहित 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खरकां के कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि विदेश जाना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत पंजाब पंजाब के जिला फिरोजपुर के बोडवाली गांव के जिंद्र सिंह तथा उसकी पत्नी परमजीत कौर के साथ हुई। दोनों ने उसे बताया कि वह युवकों को विदेश भिजवाने का काम करते हैं उन्होंने उसकी बातचीत निर्मल सिंह के साथ करवाई।
तीनों ने उसे बताया कि वे उसे दुबई भेजकर सेट करवा देंगे वह उनकी बातों में आ गया तथा उसने उनका सौदा 2 लाख 85 हजार में हो गया। आरोपियों ने नगदी लेने के साथ-साथ उसके अन्य दस्तावेज भी ले लिए तथा उसे जल्द ही विदेश भिजवाने की बात कही बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे विदेश नहीं भेजा गया तो उसने अपनी राशि वापिस देने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से साफ इनकार कर दिया तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इस पर उसने सीएम विंडो पर शिकायत की लेकिन पुलिस चौकी रामथली में कार्यरत एसपीओ जेठा सिंह ने आरोपितों के साथ मिलकर उसे शिकायत वापिस लेने तथा समझौता करने का दबाव बनाया। मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कैथल कार्यालय की शिकायत पर एसपीओ जेठा सिंह सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।