हिसार में डॉ. महेंद्र जुनेजा के क्लीनिक पर छापा, भाजपा सिंबल पर लड़े थे पार्षद का चुनाव, जानें क्यों आए थे चर्चा में
डॉ. जुनेजा बीते दिनों तक चर्चा में आए जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा उनके पास चाय के आमंत्रण पर पहुंचे थे। बाद में डॉ. जुनेजा ने दीपेंद्र से हुई मुलाकात को औपचारिक बताते हुए खुद को भाजपाई बताते कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों को खारिज किया था।;
हिसार : वार्ड 17 के नगर निगम पार्षद एवं पटेल नगर स्थित जुनेजा क्लीनिक के संचालक डॉ. महेंद्र जुनेजा की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने क्लीनिक पर करीब छह घंटे रहते हुए वहां मौजूद तमाम रिकॉर्ड जांचा। बाद में टीम ने तीन-चार दवाओं के सैम्पल भी लिए। डॉ. जुनेजा बीते दिनों तक चर्चा में आए जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा उनके पास चाय के आमंत्रण पर पहुंचे थे। बाद में डॉ. जुनेजा ने दीपेंद्र से हुई मुलाकात को औपचारिक बताते हुए खुद को भाजपाई बताते कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों को खारिज किया था। क्लीनिक पर हुई छापेमारी के बाद भी उन्होंने दोहराया कि वह भाजपा में थे और पार्टी में बने रहेंगे।
गौरतलब हो कि डॉ. जुनेजा करीब चार साल पहले हुए नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़कर जीते थे। कुछ समय से वह निगम में हुए विकास कार्यों को लेकर मुखर रहे। स्वयं के वार्ड के सफाई कार्यों की अनदेखी को लेकर भी वह आवाज उठाते थे।
बीते दिनों क्षेत्रवासियों की सीवरेज समस्या पर उन्होंने ब्लॉक सीवरेज की समस्या से निजात पाने के लिए खुद कस्सी उठा ली थी। उनका कहना था कि जनस्वास्थ्य विभाग के प्रशासन को बार-बार शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो रहा था। निगम हाउस की बैठकों में भी वह विकास कार्यों की अनेदखी पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे।