अवैध IFC सेंटर पर रेड : मोटे कमीशन का लालच देकर 125 युवाओं को दी जा रही थी ट्रेनिंग
बिना परमिशन सेंटर चलाने पर छह संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, कोरोना गाइडलाइन को भी तोड़ने का आरोप।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
शहर के जलबेहड़ा रोड स्थित गैरकानूनी तरीके से चल रहे इंडियन फैशन कंसलटेंट सेंटर पर वीरवार को पुलिस ने रेड की। लॉकडाउन के कारण रोक के बावजूद इस सेंटर में 125 युवाओं को मोटी कमीशन का लालच देकर ट्रेनिंग दी जा रही थी। रेड के दौरान संचालक सेंटर को चलाने से जुड़ी कोई परमिशन नहीं दिखा पाए। इसी आधार पर सभी के खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एक महीने यह ऐसा दूसरा मामला है जिसमें ठगी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है।
सूचना के आधार पर की रेड
असल में वीरवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जलबेहडा रोड पर गैरकानूनी तरीके से एक सेंटर का संचालन हो रहा है। इस सेंटर में कोरोना के बावजूद 100 से ज्यादा युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इस सेंटर पर तुरंत रेड की। शुरूआती जांच में पता चला कि शारदा नगर का रहने वाला कृष्ण लाल सिरसा के विकास यूपी के काशीनगर वासी अखिलेश कुमार कांगड़ा के प्रयागपुर वासी केवल कृष्ण उड़ीसा के प्रेम प्रसाद होशियारपुर के संजीव कुमार व गुरदासपुर के रहने वाले गुलशन सिंह के साथ मिलकर यहां डायनामिक बेनिफिशियल अकोर्ड मार्केटिंग कंपनी चला रहे हैं। सेंटर के बाहर आरोपियों की ओर से आईएफसीसी के नाम का बोर्ड लगाया हुआ है। इस सेंटर में हरियाणा के साथ दूसरे राज्यों के युवाओं को मोटी कमीशन का लालच देकर कुछ उत्पादों को बेचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।
रेड के दौरान भी पुलिस को सेंटर से 125 युवा ट्रेनिंग करते मिले। गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा था सेंटर रेड के दौरान मौके से हिरासत में लिए गए संचालकों को सेंटर चलाने से जुड़ी परमिशन दिखाने के आदेश दिए गए। मगर संचालक ऐसी कोई भी परमिशन नहीं दिखा पाए। सेंटर में चल रही ट्रेनिंग के दौरान कोरोना की गाइडालाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इसी वजह से यहां कोरोना का वस्तिार लेने का अंदेशा जताया गया। यहां ट्रेनिंग ले रहे युवाओं ने पुलिस को बताया कि नौकरी का झांसा देकर उन्हें अलग अलग कंपनियों के सामान बेचने का ज्यादा कमीशन देने का लालच देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि अपनी मजबूरी बताकर इन युवाओं ने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मौके से विकास, अखिलेश, केवल कृष्ण, प्रेम प्रसाद, संजीव कुमार व गुलशन के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269, 270, 420 के तहत केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। अब पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मैरिज पैलेस में भी चल रहा था ठगी का कारोबार
कुछ रोज पहले स्पेशल टॉस्क फोर्स ने भी हिसार रोड स्थित एक मैरिज पैलेस पर रेड कर यहां चल रहे ठगी के कारोबार का खुलासा किया था। यहां भी बिना परमिशन के कारोबार चल रहा था। रेड के दौरान पुलिस को यहां भी काफी संख्या में युवक व युवतियां काम करते हुए मिली थी। ये लोग यहां विदेशी नागरिकों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे। इस मामले की भी अभी गहनता से जांच चल रही है।
अभी जांच चल रही
जिस सेंटर पर रेड की गई वह बिना किसी परमिशन के चल रहा था। सूचना के आधार पर यहां से 125 के आसपास युवा मिले। ट्रेनिंग के नाम पर यहां कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। पूरे मामले को लेकर अभी जांच चल रही है। फिलहाल सेंटर चलाने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। -रामकुमार, एसएचओ, अंबाला शहर