रेल यात्रियों को झटका : इस रूट पर केवल एक ट्रेन में एमएसटी की सुविधा
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रूट के दैनिक रेलयात्रियों के लिए यह घोषणा केवल ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई है। दैनिक रेल यात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा का कहना है कि रेलवे विभाग जले पर नमक छिड़क रहा है। जहां डेढ़ साल से ट्रेने बंद थी अब ट्रेन शुरू होने पर एमएमटी की सुविधा नहीं दी गई है।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों में मासिक टिकट (एमएसटी) लागू करने की घोषणा करके दैनिक रेल यात्रियों (Railway Passengers) को राहत देने की कोशिश की है, लेकिन महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रूट (Mahendragarh-Rewari Route) के दैनिक रेलयात्रियों के लिए यह घोषणा केवल ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई है। दैनिक रेल यात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा का कहना है कि रेलवे विभाग जले पर नमक छिड़क रहा है। जहां डेढ़ साल से ट्रेनें बंद थी अब ट्रेन शुरू होने पर नहीं दी गई है।
रेलवे ने कई रूटों पर इसी माह से मासिक टिकट लागू किए है। लेकिन महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रूट पर केवल एक ट्रेन में हीं एमएसटी लागू की है। इस ट्रेन का यात्रियों को सुबह व शाम को कोई लाभ नहीं मिला है। पहले कोरोना के कारण इन सस्ती ट्रेनों की यात्रा बंद हो गई, अब यात्रियों को कंपनी व ऑफिर में जाने के लिए मात्र एक ट्रेन में एमएसटी लागू की है।
उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि पहले की तरह सभी ट्रेनों में मंथनी टिकट पास का सिस्टम लागू किया जाए। क्योंकि सभी कंपनिया खुल गई है। ऐसे में जो भी यात्री रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली में नौकरी करके अपना जीवनयापन कर रहे थे, इनके रियायती दर पर बनने वाले मासिक टिकट किसी संजीवनी से कम नहीं था। इसलिए दैनिक रेलयात्रियों ने मांग की है कि महेंद्रगढ़ के आदर्श स्टेशन पर सभी ट्रेनों की टिकट अनारक्षित पहले की तरह लागू की जाए और दिन के समय दिल्ली-हिसार व हिसार-दिल्ली, सीकर-रेवाड़ी, रेवाड़ी सीकर ट्रेनों को जल्दी से दोबारा इस रूट पर चलाने की मांग की है।