यात्रीगण ध्यान दें : इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का साबरमती तक विस्तार, नंबर भी बदला, इन रेलगाड़ियों के टाइम में होगा बदलाव

हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक से राजस्थान के जयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का गुजरात के साबरमती तक विस्तार होने के बाद ट्रेन का नया नंबर मिला है।;

Update: 2022-04-05 17:15 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

दौलतपुर चौक से चंडीगढ़ व जींद होते हुए जयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ( intercity express train ) का उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) ने विस्तार अब अहमदाबाद के साबरमती तक कर दिया है। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ( Railway Minister Ashwin Vaishnav ) ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रेल के विस्तार से जहां हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के लोगों को फायदा पहुंचा है वहीं जयपुर जाने वाले लोग भी इस रेलगाड़ी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक से चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद होते हुए जयपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19717 और 19818 से चल रही है। जयपुर से आगे अहमदाबाद के साबरमती तक ट्रेन नंबर 0911 और 0912 नंबर से साबरमती अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चल रहती है। पिछले काफी समय से दैनिक यात्री वैलफेयर एसोसिएशन और दूसरे यात्रियों द्वारा मांग की जा रही थी कि जयपुर तक जो ट्रेन आती है, इसका विस्तार आगे साबरमती तक किया जाए ताकि लोगों को ट्रेन नहीं बदलनी पड़े। इस पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन और साबरमती अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन को मर्ज किया है।

ट्रेन का नया नंबर जारी किया गया

हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक से राजस्थान के जयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का गुजरात के साबरमती तक विस्तार होने के बाद ट्रेन का नया नंबर मिला है। अब तक यह ट्रेन 19717 और 19718 नंबरों से चल रही थी लेकिन अब 19411 और 19412 नंबर से चलेगी। इसके अलावा इस ट्रेन के विस्तार के बाद जींद से कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़ ट्रैक पर कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया जाएगा। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता अजय ने बताया कि जिन ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव होगा उनकी समय सारिणी भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी, दौलतपुर चौक से जयपुर होते हुए साबरमती तक जाने वाली ट्रेन का नया नंबर जारी किया गया है।

इन ट्रेनों के समय में किया जाएगा बदलाव

22709 हजूर साहिब नांदेड़, अम्ब अंदौरा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

022456 कालका साईं नगर शिरड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

54041 कुरुक्षेत्र से जींद जंक्शन पैसेंजर

74013 दिल्ली जंक्शन से कुरुक्षेत्र जंक्शन डीएमयू

54048 जींद जंक्शन से कुरुक्षेत्र जंक्शन

54047 कुरुक्षेत्र जंक्शन से जींद जंक्शन

Tags:    

Similar News