Railway ने यात्रियों को दी सौगात : दिल्ली से रेवाड़ी के बीच शुरू होंगी 3 स्पेशल ट्रेन

सभी ट्रेनों में 1 द्वितीय शयनयान, 17 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे हाेंगे।;

Update: 2022-05-15 07:35 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04436, मेरठ केंट-रेवाडी का गाड़ी संख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर के साथ एवं गाड़ी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी का गाड़ी संख्या 54416, रेवाडी-दिल्ली सवारी गाड़ी के साथ एकीकरण कर मेरठ केंट-श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली-रेवाडी के मध्य 3 स्पेशल रेलसेवाओं का भी संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14030, मेरठ केंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा 16 मई से मेरठ केंट से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे रवाना होकर रात्रि 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा 17 मई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात्रि 1.45 बजे रवाना होकर दोपहर 3.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04286, रेवाडी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 17 मई से आगामी आदेशों तक रेवाडी से प्रतिदिन रात्रि 7.35 बजे रवाना होकर रात्रि 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

गाडी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाडी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 18 मई से आगामी आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन सुबह 11.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04285, दिल्ली- रेवाडी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 18 मई से आगामी आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन रात्रि 3.15 बजे रवाना होकर सुबह 5.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी। सभी ट्रेनों में 1 द्वितीय शयनयान, 17 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे हाेंगे।

Tags:    

Similar News