Railway ने दैनिक यात्रियों को दी बड़ी राहत : इन रेेलगाड़ियों में फिर शुरू हुई MST की सुविधा, देखें लिस्ट
दिल्ली की तरफ यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला बोझ अब हल्का होने जा रहा है। कोरोना काल के दौरान बंद हुई एमएसटी की सुविधा के बाद इन लोगों के लिए महंगी टिकट खरीदना मजबूरी बन गया था।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
दिल्ली की तरफ यात्रा करने वाले दैनिक रेल यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला बोझ अब हल्का होने जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों के लिए बंद किए गए एमएसटी यानि मासिक सीजन टिकट ( monthly season ticket ) को गुरूवार से फिर से शुरू कर दिया है। दैनिक यात्रियों को होने वाली इस परेशानी का समाधान करवाने के लिए दैनिक रेलयात्री अनेक बार ज्ञापन सौंप चुके थे तथा बंद किए गए एमएसटी को शुरू करवाने की मांग की गई थी। गुरूवार से एमएसटी प्रक्रिया फिर से शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
हजारों दैनिक यात्री करते हैं अप-डाउन
रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, नांगलोई, रेवाड़ी, जयपुर की तरफ हर रोज हजारों दैनिक यात्री रेलगाड़ी मेें अप डाउन कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इनमें अधिकत्तर वो लोग शामिल हैं जो या तो किसी फैक्ट्री में या फिर रोजमर्रा का सामान दिल्ली से लाकर बेचते हैं तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कोरोना काल के दौरान बंद हुई एमएसटी की सुविधा के बाद इन लोगों के लिए महंगी टिकट खरीदना मजबूरी बन गया था। बस का किराया रेल किराये से अधिक होने के चलते ये ट्रेन में ही सफर कर रहे थे।
इन रेलगाड़ियों में मान्य होगा एमएसटी
रेल उपभोग्ता सलाहकार समिति के सदस्य हरीश गोस्वामी नेबताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं से मासिक सीजन टिकट के लिए अनुमत रेलखण्ड में विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में भिवानी-तिलकब्रिज रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा में तिलकब्रिज-भिवानी रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 04090, हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा में हिसार-दिल्ली रेलखण्ड पर , गाड़ी संख्या 04089, दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली-हिसार रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14729, रेवाडी-फजिल्का रेलसेवा में रेवाडी-फजिल्का रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा में फजिल्का-रेवाडी रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलसेवा में श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलसेवा में रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर,गाड़ी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा जं. रेलसेवा में भिवानी-मथुरा जं. रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 14726, मथुरा जं.-भिवानी रेलसेवा में मथुरा जं.-भिवानी रेलखण्ड पर, गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा में लुधियाना-भिवानी रेलखण्ड पर किया गया है। पूर्व में इन रेलसेवाओं में कुछ दूरी के लिये मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसका विस्तार कर अब प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक किया गया है।