एक अप्रैल से 20 त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, देखें लिस्ट

इन ट्रेनों की पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें।;

Update: 2021-03-25 12:20 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

रेलवे ने एक अप्रैल से विभिन्न मार्गों पर 20 स्पेशल त्यौहारी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बातया कि अजमेर-दादर के बीच त्रि-साप्ताहिक ट्रेन गाड़ी संख्या 02990/02989, दो अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तथा तीन अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को विस्तार के चलाई जाएगी। श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर से एक अप्रैल से 30 जून तथा बांद्रा टर्मिनस से तीन अप्रैल से 2 जुलाई तक चलाई जाएगी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल बीनकार से पांच अप्रैल तथा बांद्रा से 6 अप्रैल को 26 जून तक सोमवार व मंगलवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल बीकानेर से तीन अप्रैल तथा दादर से चार अप्रैल को बुधवार व रविवार को 30 जून तक चलेगी।

जयपुर-पुणे गाड़ी संख्या 02940/02939 तीन व चार अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा बुधवार व रविवार को, गाड़ी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से सोमवार व गुरुवार तथा बांद्रा से मंगलवार व शुक्रवार को एक अप्रैल से 29 जून तक, गाड़ी संख्या 09601/09602 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक स्पेशल तीन अप्रैल को जयुपर से शनिवार व पांच अप्रैल से न्यूजलपाईगुडी से सोमवार को 28 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर से एक अप्रैल को सोमवार, गुरूवार व शनिवार तथा वाराणसी से तीन अप्रैल को सोमवार, बुधवार व शनिवार को 30 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल दो अप्रैल को जोधपुर से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार तथा वाराणसी से दो अप्रैल को मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर से सात अप्रैल को प्रत्येक बुधवार तथा वाराणसी से 8 अप्रैल से प्रत्येक गुरूवार को एक जुलाई तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता बीकानेर से एक अप्रैल को प्रत्येक गुरूवार व कोलकत्ता से दो अप्रैल से शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चैक त्रि-साप्ताहिक स्पेशल जयपुर से दो अप्रैल को प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार तथा दौलतपुर चैक से तीन अप्रैल से बुधवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल बीकानेर से चार अप्रैल व सराय रोहिल्ला से एक अप्रैल से चलेगी। गाड़ी संख्या 04712/04711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार दैनिक स्पेशल श्रीगंगानगर व हरिद्वार से एक अप्रैल से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 04731/04732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिंडा दैनिक स्पेशल एक अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल एक अपैल से 30 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश दैनिक स्पेशल एक अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक अप्रैल को अजमेर से गुरूवार व शनिवार तथा 6 अप्रैल को अमृतसर से प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक अजमेर से पांच अप्रैल को प्रत्येक सोमवार व बुधवार तथा अमृतसर से दो अप्रैल को प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल एक अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी।

Tags:    

Similar News