Rajya Sabha Election: उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक
यह बैठक 30 मई को चंडीगढ़ में होगी। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों का मौजूद रहने की हिदायत हुड्डा की तरफ से दी गई है।;
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 30 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक चंडीगढ़ में होगी। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों का मौजूद रहने की हिदायत हुड्डा की तरफ से दी गई है।
बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी है। कांग्रेस का एक गुट कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है जबकि हुड्डा खेमा इस पर राजी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से हुड्डा की सोनिया और राहुल गांधी से नजदीकी एक बार फिर से बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि अगर गांधी परिवार ने हरियाणा के बाहर के किसी नेता का नाम राज्यसभा के लिए सुझाया तो हुड्डा इस पर सहमत हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 31 मई को कांग्रेस उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेगा लिहाजा 30 मई को होने वाली बैठक बहुत खास मानी जा रही है। गौरतलब है कि 26 मई को हुड्डा नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में राज्यसभा उम्मीदवार पर चर्चा हुई थी।