Rajya Sabha Election Live : 6 निर्दलीय विधायकों ने BJP को दिया वोट, कांग्रेस के 2 वोट रद‍्द, बलराज कुंडू नहीं करेंगे वोटिंग

राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे मतगणना होगी।;

Update: 2022-06-10 06:34 GMT

राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे मतगणना होगी। मणिपुर के चीफ इलेक्शन कमीशन राजेश अग्रवाल और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। विधायकों को बैलेट पेपर पर विशेष पैन से निशान लगाने हैं।

वहीं वोटिंग करने के बाद निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने दावा किया कि छह निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को वोट दिया है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद‍्द होने की सूचना है। सूचना है कि दोनों ने अपने वोट अपने एजेंट के अलावा जजपा के एजेंट दिग्विजय चौटाला को दिखा दिए। 

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी विधानसभा पहुंचे और अपना वोट किसी को नहीं देने का फैसला लिया। बलराज कुंडू ने कहा कि मैंने प्रदेश हित में फ़ैसला लिया है, यह मेरी अंतरात्मा के साथ लिया हुआ निर्णय है।

करीब 37 विधायक कर चुके वोटिंग

हरियाणा विधानसभा में अभी तक 37 विधायक मतदान कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, निकाय मंत्री कमल गुप्ता, अफताब अहमद, बीबी बत्रा, रणजीत सिंह चौटाला, नयन पाल रावत, कुलदीप बिश्नोई, रणधीर गोलन, सोमवीर सांगवान व राकेश दौलताबाद, छह निर्दलीय विधायकों सहित अभी तक 37 से ज्यादा विधायक वोट डाल चुके हैं।

Tags:    

Similar News