कल घरौंडा में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, करनाल पहुंचे राकेश टिकैत बोले- यहीं पर तय करेंगे आगे की रणनीति
टिकैत ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बनाकर लोगों को परेशान किया है। किसानों का सिर फोड़ने का बयान देने वाले अधिकारी पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए या उसकी पोस्टिंग नक्सलवाद प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में करनी चाहिए।;
हरिभूमि न्यूज : करनाल
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी करनाल आएंगे और आगे की रणनीति यहीं तय करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे अनाज मंडी घरौंडा में होगी। टिकैत ने कहा कि उनके वकील और अन्य पदाधिकारी कानूनी कार्रवाई को अमल में लाएंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बनाकर लोगों को परेशान किया है। किसानों को शहर में आने से रोकने के लिए लाठीचार्ज करवाने की पूरी योजना बनाई गई। वह रविवार को करनाल अस्पताल में भर्ती घायल आंदोलनकारियों का हालचाल जानने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बिना अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। लाठीचार्ज तो हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ना होता है। यहां तो किसानों के सिर फोड़े गए और कई की तो हड्डियां तक टूट गईं। पूरा माहौल ऐसा तैयार किया कि किसानों को दबाया जाए। इस सरकार पर पूंजीवाद हावी है। सरकार उनके कब्जे में है। सरकार अब गुंडागर्दी पर आ चुकी है। राकेश टिकैत ने कहा कि करनाल के अस्पताल में आए। यहां के डॉक्टरों पर भी प्रशासन का कब्जा है। कई घायल किसानों को बिना इलाज दिए घर भेज दिया गया। 4 से 5 बार सैकड़ों किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है। किसानों का सिर फोड़ने का बयान देने वाले अधिकारी पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए या उसकी पोस्टिंग नक्सलवाद प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में करनी चाहिए।