Randeep Surjewala बोले - हरियाणा सरकार ने गरीबों के डॉक्टर बनने का सपना तोड़ा

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार आए दिन एक नया युवा विरोधी कदम उठाकर हरियाणा में अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और गरीबों पर नित नए प्रहार कर रही है;

Update: 2020-11-08 12:32 GMT

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेजों में फीस में भारी इजाफा कर मनोहर लाल सरकार ने साफ कर दिया है कि वे गरीब युवाओं के सपने को तोड़ने का काम करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार आए दिन एक नया युवा विरोधी कदम उठाकर हरियाणा में अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और गरीबों पर नित नए प्रहार कर रही है। अभी तक एससी वर्ग छात्रवृत्ति के घोटाले की जांच पूरी नहीं हो पाई है और न ही कोई दोषी पाया गया है। उल्टा एससी छात्रों का नया वजीफा भी बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 14 से अधिक 'पेपर लीक घोटाले' हो चुके, जिस पर आज तक न किसी को सजा मिली और न ही कोई दोषी पाया गया।

यही नहीं, खट्टर सरकार ने नौजवानों की नई नौकरियों में भर्ती पर पहले संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया तथा घोर विरोध के बाद प्रतिबंध तो वापस ले लिया पर वास्तविकता यह है कि हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरियाँ नहीं दी जा रही।देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर भी हरियाणा में है, जो 33.5 प्रतिशत आंकी गई है। एक तरफ सरकारी नौकरियाँ नहीं और दूसरी तरफ स्कूल-कॉलेजों की फीस बेतहाशा बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा कारण साफ है, खट्टर सरकार सब गरीब विद्यार्थियों को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की ओर धकेलना चाहती है ताकि वो वहाँ दाखिला लें और प्राईवेट कॉलेज 18 लाख फीस तथा ऊपर की कमाई कर पाएं।

Tags:    

Similar News