होटल में बुलाकर महिला से दुष्कर्म : अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल फिर खाते से निकाले रुपये
सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, चोरी, धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सदर थाना सफीदों इलाके की महिला को पानीपत बुला होटल में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि आरोपित ने उसके दस्तावेजों का दुरूपयोग किया और राशि भी हडपी। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, चोरी, धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना सफीदों इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गन्नौर निवासी मिलन से जान पहचान हो गई। मिलन ने गत 26 जून को उसे पानीपत के होटल में बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपित ने उससे एटीएम कार्ड, पासबुक, चैकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसके बाद आरोपित ने उसके खाते से 80 हजार रुपये की राशि भी निकलवा ली। आरोपित ने उससे जेवरात तथा राशि की डिमांड शुरू कर दी। जब उसने विरोध जताया तो आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मिलन के खिलाफ दुष्कर्म, चोरी, धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना सफीदों की जांच अधिकारी अनिता ने बताया कि महिला ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। घटना स्थल पानीपत होने के चलते जीरो एफआईआर दर्ज कर शहर थाना पानीपत को भेज दी गई है।