प्रदेश के सभी स्कूलों में पीजीटी अध्यापकों के पदों का रेशनलाइजेशन
अगर किसी अधिकारी या स्कूल मुखिया को कोई एतराज है तो वह 11 अगस्त को शाम 5 बजे तक ई-मेल कर सूचना दे सकते हैं।;
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी अध्यापकों के पदों का रेशनलाइजेशन कर दिया है। अगर किसी अधिकारी या स्कूल मुखिया को कोई एतराज है तो वह 11 अगस्त तक विभाग को ई-मेल कर सूचना दे सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी अध्यापकों के पदों का रेशनलाइजेशन कर उनकी सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
विभाग के निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक व स्कूल ईंचार्जों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिला,खंड अथवा संस्था में पीजीटी अध्यापकों के पदों का रेशनलाइजेशन चैक कर लें, निर्धारित नियम के अनुसार सही हुआ है या नहीं। अगर उनको लगता है कि इसमें परिवर्तन होना चाहिए तो वे 11 अगस्त शाम 5 बजे तक dsesecondarybranch@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी स्कूल में कक्षानुसार तथा विषयानुसार रेशनलाइजेशन के तहत 15 जुलाई 2021 को आधार मानते हुए अध्यापकों की गणना की गई है।