एलएनजेपी अस्पताल में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन
सीएमओ व एमएस को बार- बार मिलने पर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा है जिसकी वजह से सभी कच्चे कर्मचारी चाहे सफाई के हों, चाहे सिक्योरिटी गार्ड हों या वार्डों में फोर्थ क्लास के कर्मचारी सभी के सभी आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।;
हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
जिला नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र के सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता कच्चे कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र कुमार ने की व संचालन अभी कुमार ने किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि 5 महीने से कच्चे कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिल रही है।सीएमओ व एमएस को बार- बार मिलने पर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा है जिसकी वजह से सभी कच्चे कर्मचारी चाहे सफाई के हों, चाहे सिक्योरिटी गार्ड हों या वार्डों में फोर्थ क्लास के कर्मचारी सभी के सभी आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। जब तक कर्मचारियों की सैलरी उनके खाते में नहीं आएगी। तब तक धरना जारी रहेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी हस्पताल प्रशासन की होगी।
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओम प्रकाश व सीटू के नेता भीम सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार बिल्कुल ही अडि़यल रवैया अपनाए हुए है। चाहे 3 कृषि काले कानूनों को रद्द करने की बात हो, कर्मचारियों का डीए बहाल करने की बात हो, एलटीसी जारी करने की बात हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात हो, पुरानी पेंशन बहाल करने की बात हो, जब तक कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देने की बाद हो, चाहे विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने की बात हो, 523 पीजीटी संस्कृत के चयनित अध्यापकों को जॉइनिंग करवाने की बात हो, सरकार किसी भी बात को बातचीत के माध्यम से सुलझाना नहीं चाह रही है।
धरना प्रदर्शन को स्वास्थ्य विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान नरोत्तम दास व सचिव रमेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोडवेज के डीपू प्रधान बलवंत सिंह देशवाल, आनंद सिंह ब्लॉक प्रधान थानेसर, सुनील रतन राज्य कमेटी सदस्य बिजली बोर्ड, कृष्ण कुमार केडीबी प्रधान, प्रवीण कुमार, बलजीत, रोशन लाल, कृष्ण कुमार, श्यामलाल, विक्रम सिंह, रिंकी, गुरमीत कौर, सुनीता, कैलाशो, रेखा रानी, रीना, बबीता, अभिषेक, पंकज, राजेश कुमार, रमेश कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।