फाइलों का निपटान ना करने पर 3 क्लर्कों पर गिरी गाज, मेयर ने की सस्पेंड करने की सिफारिश
यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने नगर निगम कार्यालय में संपत्तिकर शाखा, भवन शाखा और अभियंता शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने और ब्रांचों में किए रहे कार्यों को लेकर समीक्षा की।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने बृहस्पतिवार को कन्हैया चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में संपत्तिकर शाखा, भवन शाखा और अभियंता शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में मेयर ने अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने और ब्रांचों में किए रहे कार्यों को लेकर समीक्षा की। मौके पर उन्होंने फाइलों के निपटान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने तीन लापरवाह लिपिकों को निलंबित करने की आयुक्त से सिफारिश की।
समीक्षा के दौरान मेयर ने संपत्तिकर शाखा अध्यक्ष से जब लंबित फाइलों की रिपोर्ट मांगी तो उसमें काफी संख्या में फाइलें लंबित मिले। जिस पर मेयर ने सख्त रवैया अपनाते हुए संपत्तिकर शाखा के तीन लिपिकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के लिए आयुक्त आयुष सिन्हा से सिफारिश की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। जो अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य व जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं, उनकी हमें जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने भवन शाखा व अभियंता शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपने कार्यों में तेजी लाने और लंबित फाइलों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को वर्क ऑर्डर के बाद शुरू न किए गए कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं स्ट्रीट वेंडिंग जोन, सामुदायिक केंद्रों, ऑटो मार्केट के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।