रिकॉर्ड : जूनियर नेशनल स्वीमिंग में हरियाणा के वंश पानू ने हासिल किया गोल्ड मेडल

जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही है। वंशू पानू पानीपत के रहने वाले हैं।;

Update: 2022-07-19 05:29 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के तैराक वंश पानू ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। वंश पानू ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रॉक में 29.7 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। दरअसल्र 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का नेशनल रिकॉर्ड 29.83 सेकेंड्स था, जिसे 48वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा के वंश ने तोड़ दिया है। इस श्रेणी में तमिलनाडू के थॉमस जासुआ ने 30.1 सेकेंड के साथ रजत और कर्नाटक के एस शंकर ने 30.3 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया है।

बता दें कि जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन कांस्य पदक जीतने वाले वंश पानू ने गोल्ड मेडल के साथ हरियाणा के मेडलों की संख्या में भी इजाफा किया है।

वंशू पानू पानीपत के रहने वाले हैं। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने पदक विजेता तैराकों को बधाई दी है। उन्हाेंने बताया कि हरियाणा को तीसरा पदक गुरूग्राम के कृष जैन ने दिलवाया है। कृष जैन ने 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में कांस्य पदक हासिल किया है। कृष जैन ने 1 मिनट 2 सेकेंड और 38 माइक्रो सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया है। जूनियर नेशनल में इस बार हरियाणा से 57 तैराक भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 16 जुलाई को शुरू हुई थी और 20 जुलाई तक जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News