हरियाणा में डॉक्टरों की बंपर भर्ती की तैयारी, 10 अप्रैल को होगी परीक्षा, शेड्यूल जारी

सेहत मंत्री अनिल विज और एसीएस होम राजीव अरोड़ा ने पिछले दिनों बैठक करने के बाद परीक्षा आदि को लेकर भी मंथन किया था। परीक्षा का आय़ोजन 10 अप्रैल यानी अगले माह ही होने जा रहा है और 18 को परीक्षा परिणाम भी आ जाएगा।;

Update: 2022-03-29 13:24 GMT

हरियाणा प्रदेश में बतौर डॉक्टर सेवाएं देने वाले युवाओं के लिए हरियाणा सेहत विभाग ने बंपर वेकेंसी निकालते हुए इसके लिए विधिवत परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस दिशा में प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री ने सदन में भी आश्वस्त कर दिया था कि प्रदेश में डाक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस क्रम में पिछले दिनों विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे थे, जिसके बाद में अब परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेहत मंत्री अनिल विज और एसीएस होम राजीव अरोड़ा ने पिछले दिनों बैठक करने के बाद परीक्षा आदि को लेकर भी मंथन किया था। परीक्षा का आय़ोजन 10 अप्रैल यानी अगले माह ही होने जा रहा है और 18 को परीक्षा परिणाम भी आ जाएगा।

यहां पर उल्लेखनीय है कि पहले यह पद काफी कम विज्ञापित किए गए थे लेकिन 68 चिकित्सकों को प्रमोशन मिल जाने के साथ ही पद खाली भी हुए थे। सूबे में प्रमोशन दिए जाने के बाद में खाली पदों की संख्या बढ़कर 1252 हो गई है। जिसके बाद में सभी पदों के लिए वेकेंसी विज्ञापन दिए गए हैं। परीक्षा शैडयूल में सारी जानकारी भी उम्मीदवारों को दी गई है।

जींद में 143 पद खाली

यहां पर यह बता दें कि सबसे ज्यादा पद कईं जिलों में खाली पड़े हुए हैं। जींद में 143 पद खाली पड़े हैं, इसी तरह से यमुनानगर में 109, हिसार में 109, फतेहाबाद में 106 पद खाली, चरखी दादरी में 106, भिवानी में 103 पद खाली हैं। करनाल में 97 और कैथल में 78, नारनौल में 64, अंबाला में 59 खाली पद हैं। इसी तरह बाकी जिलों में 50 से ज्यादा पद औसतन खाली पड़े हुए हैं। जिन पर हरियाणा सरकार भर्ती करने जा रही है।

Tags:    

Similar News