अग्निवीरों के लिए 12 अगस्त से हिसार में भर्ती रैली, ITI पास को मिलेंगे बोनस अंक, इन जिलाें के युवा ले सकते हैं भाग

अग्निवीर तकनीकी के लिए सेना ने शैक्षणिक योग्यता 12वीं और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 8वीं पास रखी है।;

Update: 2022-07-03 14:04 GMT

अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद जिला के जो युवा पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं उनके लिए 1 जुलाई से वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजीकरण की यह प्रक्रिया तीस दिनों तक खुली रहेगी। 

रैली के माध्यम से अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा। आईटीआई योग्य युवाओ के लिए इन श्रेणियों हेतू आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवा ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो, वह रैली हेतू ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र है। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि वे किसी भी दलाली की गतिविधि के शिकार न हो और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें।

अग्निपथ योजना में आईटीआई पास ( तकनीकी ट्रेड ) के युवाओं को भी अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। अग्निवीर तकनीकी के लिए सेना ने शैक्षणिक योग्यता 12वीं और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 8वीं पास रखी है। अग्निवीर तकनीकी पद के लिए आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के दौरान आईटीआई कोर्स वाले युवाओं को बोनस अंक दिए जाएंगे। सेना ने युवाओं के लिए भर्ती का शेड्यूल जारी करने के तिथियां तय कर दी हैं। तकनीकी श्रेणी में सूबे के आईटीआई पास युवाओं को भी सेना में जाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आईटीआई पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News