घरेलू सामान के बीच छिपा रखीं थी लाल चंदन की लकड़ियां, तमिलनाडु से लेकर आया था
आरोपित मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर को पुलिस ने अदालत में पेशकर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित लाल चंदन की लकड़ियां चेन्नई, तमिलनाडु से लेकर आया है।;
हिसार : सीआईए ने मंगाली जाटान से एक व्यक्ति को अवैध रूप से लाई गई 15 क्विंटल 13 किलोग्राम चंदन की लकड़ी सहित काबू किया हैं। आरोपित मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर को पुलिस ने अदालत में पेशकर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित लाल चंदन की लकड़ियां तमिलनाडु से लेकर आया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।
सहायक उप निरीक्षक मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर चंदन की लकड़ियों का अवैध व्यापार करता है और आज आयशर कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियों सहित मंगाली जाटान में खड़ा है और लकड़ियां बेचने की फिराक में है।
इस पर पुलिस टीम तुरंत से मंगाली जाटान पहुंचा। टीम ने देखा कि एक लड़का आयशर कैंटर को स्टार्ट कर ड्राइवर की सीट पर बैठा था। जो पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। लड़के को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर बताया।
कैंटर की तलाशी लेने पर कैंटर से घरेलू सामान के बीच लाल रंग की लकड़ियों की पेड़ियां दिखाई दी। जिन पर लाल रंग का चंदन होने के शक पर वन राज्य अधिकारी को सूचना दी गई। पुलिस टीम द्वारा दी गई सूचना पर वन राज्य अधिकारी पहुंचे। वन राज्य अधिकारी हिसार द्वारा लकड़ियों को चैक करने पर वे लाल चंदन की लकड़ियां मिली। चालक धर्मबीर से लकड़ियों के बिल और बिल्टी के बारे में पूछताछ कई गई तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। लकड़ियों की गणना व वजन करने पर कुल 195 लकड़ियां बरामद हुई, जिनका वजन 1513 किलोग्राम हुआ। जिनकी मार्किट कीमत लगभग 33 लाख रुपये है। बरामद लकड़ियों व आयशर कैंटर को कब्जा पुलिस लेकर धर्मबीर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।