REET 2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितंबर को होगी, परीक्षार्थी पांच प्रतिशत बोनस के साथ क्यूआर कोड स्केनर से रेल की तत्काल अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
उत्तर-पश्चिम रेलवे ( Railway ) ने 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Rajasthan Eligibility Examination for Teachers ) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। परीक्षार्थी पांच प्रतिशत बोनस के साथ क्यूआर कोड स्केनर से तत्काल अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। 108 स्टेशन पर इसकी व्यवस्था की गई है। जिसमें सबसे अधिक 42 स्टेशन जयपुर मंडल के शामिल हैं। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के साथ नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने व अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर परीक्षार्थी स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं। जो बिना कतार में लगे अपने यूटीएस मोबाइल टिकट एप का उपयोग कर कोड स्केनर से तत्काल अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी दिया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में 23, बीकानेर मंडल में 22, जोधपुर मंडल में 21 एवं जयपुर मंडल में 42 स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है।