ऐलनाबाद उपचुनाव : कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने उम्मीदवारों को लेकर हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट, ये हैं टिकट के प्रबल दावेदार
इस रिपोर्ट के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, हरियाणा प्रभारी विवेक बांसल व विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी एक उम्मीदवार का नाम फाइनल करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि 6 अक्टूबर शाम तक या फिर 7 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवक्षक सिरसा पहुंचे। राजस्थान से कांग्रेस के विधायक जोगिंद्र अवाना व पंकज शर्मा (काकू) ने सिरसा में लगातार दो दिन पार्टी उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं के साथ-साथ क्षेत्र में जाकर आमजन से भी राय जानी। पर्यवेक्षक काकू शर्मा ने ऐलनाबाद क्षेत्र के कई गांवों के अलावा ऐलनाबाद शहर में आम लोगों से भी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों को लेकर सलाह-मश्वरा किया। दो दिन के राय-मश्वरा के बाद मिली फीड बैक को आधार बनाते हुए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बांसल को सौंप दी। पर्यवेक्षकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता संजय मिढ़ा भी मौजूद थे। इस रिपोर्ट के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, हरियाणा प्रभारी विवेक बांसल व विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी एक उम्मीदवार का नाम फाइनल करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि 6 अक्टूबर शाम तक या फिर 7 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रभारी विवेक बांसल ने राजस्थान के कांग्रेसी नेता पंकज शर्मा (काकू) व विधायक जोगिंद्र अवाना को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में संभावित पार्टी उम्मीदवारों के चयन से पूर्व क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए बतौर पर्यवेक्षक भेजा था। दोनों नेताओं ने हलके में बिना किसी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विभिन्न वगार्ें के लोगों से पार्टी उम्मीदवार को लेकर राय जानी। दोनों पर्यवेक्षकों ने ऐलनाबाद शहर में व्यापारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र तथा विभिन्न वर्ग के लोगों से न केवल उम्मीदवारों को लेकर उनकी नब्ज टटोली, बल्कि उपचुनाव में कौन से मुददे प्रमुख होंगे और क्षेत्र के लोगों के क्या मुद्दे हैं, इस पर भी मंथन किया।
यहां यह भी गौर करने लायक बात है कि ऐलनाबाद विधानसभा के लिए इस समय कांग्रेस टिकट के लिए तीन उम्मीदवार मुख्य रूप से रेस में हैं। पूर्व विधायक भरत सिंह के अलावा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पवन बैनीवाल के अलावा पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के बड़े भाई चौ. साहब राम के छोटे पोते कैप्टन अमरदीप सिहाग भी टिकट के प्रबल दावेदार हैं। अब पार्टी ऐलनाबाद उपचुनाव में किसको उम्मीदवार उतारेगी इस पर फैसला पर्यवेक्षकों की मिली रिपोर्ट के बाद एक-दो दिन में होने की संभावना है। जब इस संबंध में पर्यवेक्षक पंकज शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रभारी विवेक बांसल को सौंप दी है। इसके बाद हरियाणा प्रभारी विवेक बांसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा व पार्टी विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा फैसला करेंगे। क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं व दूसरे वगार्ें से मिली फीड बैक के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र से जुड़ा है और यहां पर ऐसे व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाएगी जिन्होंने किसान व आम आदमी की लड़ाई लड़ी हो और आगे भी किसान व आम आदमी की बात उठाता रहे।