ढैंचा बीज के लिए 25 मार्च तक करें पंजीकरण, सरकार देगी 80 प्रतिशत तक अनुदान
इच्छुक किसान 25 मार्च 2022 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कर यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।;
हरियाणा सरकार ने खरीफ-2022 के दौरान हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 35,000 क्विंटल ढैचा बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक किसान 25 मार्च 2022 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कर यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इस योजना को क्रियान्वित करने की जानकारी देते हुए बताया कि ढैंचा बीज लेने के लिये किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण रसीद के साथ, आधारकार्ड, वोटर कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्र पर जमा करवाना होगा ।
उन्होंने बताया कि ढैंचा बीज का 80 प्रतिशत पैसा कृषि विभाग द्वारा दिया जायेगा तथा 20 प्रतिशत किसान द्वारा दिया जाएगा। इस प्रकार एक एकड़ के लिए 12 किलोग्राम जिसकी अनुमानित मूल्य 720 रुपये होगी में से 120 रुपये ही किसान को देना होगा। इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 120 किलोग्राम बीज दिया जाएगा, यानि एक किसान 10 एकड़ का बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में लेने से मृदा के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते है व जलधारण क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैलिशयम, मैगनीशियम, जस्ता, ताबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। धान - गेहूं फसल चक्र के कारण मृदा की कम होती उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा आने वाली फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।
उन्होने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने 16.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। फसल विविधिकारण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी।