जींद : तहसील कार्यालय की रजिस्ट्री क्लर्क 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी
टीम ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के दस नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दे दिए। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को कार्यालय में रजिस्टरी कलर्क ज्योति को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने ज्योति को पकड़ लिया।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
सतर्कता विभाग ने बुधवार देर सायं तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री क्लर्क को ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री करने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गांव हैबतपुर निवासी बलबीर ने सतर्कता विभाग को दी शिकायत में बताया कि उसकी ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर होनी थी। जिसकी रजिस्टरी करवाई जानी थी। रजिस्ट्री करवाए जाने की एवज में रजिस्ट्री क्लर्क ज्योति 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी। जिसके आधार पर विजिलेंस के निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जुलाना के बीडीपीओ अमित कुमार को नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल, एएसआई बलजीत को भी शामिल किया गया।
छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के दस नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दे दिए। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को कार्यालय में रजिस्टरी कलर्क ज्योति को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने ज्योति को पकड़ लिया। तालाशी लिए जाने पर दराज से रिश्वत राशि भी बरामद हो गई। सतर्कता विभाग ने बलबीर की शिकायत पर रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।