Reliance Jio ने हरियाणा के 8 शहरों में लॉन्च की 5G सेवाएं

इन शहरों के जियो यूजर्स को आज से ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा का अनुभव कर सकेंगे ।;

Update: 2023-01-24 11:40 GMT

Jio 5G services : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को हरियाणा के 8 शहरों अम्बाला, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत और बहादुरगढ़ में जियो ट्रू 5जी (True 5G) सेवाओं का लॉन्च कर, हरियाणा टेलीकॉम सर्कल में 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इन शहरों के जियो यूजर्स को आज से ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा का अनुभव कर सकेंगे ।

इस अवसर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जियो ट्रू 5जी लोगो का अनावरण किया और एक बयान में कहा, मोदी जी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा है। सेवाओं को तेजी से डिजिटाइज किया जा रहा है ताकि पारदर्शिता बढ़े। इसके लिये हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत है। मुझे खुशी है कि आज जियो 5जी सर्विसेज़ लॉन्च कर रहा है। इन हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा और वे अधिक आसानी से ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे । डेटा कनेक्टिविटी बढ़ने से सभी नागरिकों को बहुत लाभ होगा ।"जियो ट्रू 5G सेवाएं पहले से ही हरियाणा के तीन अन्य शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद (दिल्ली टेलीकॉम सर्कल) और पंचकूला (पंजाब टेलीकॉम सर्कल) में उपलब्ध हैं।

वहींइस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में एक साथ जियो ट्रू5जी लॉन्च करने पर हम बेहद खुश हैं। जियो ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 184 हो गई है। यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है।

बता दें कि जियो ट्रू 5G सेवाएं पहले से ही प्रदेश के तीन अन्य शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद और पंचकूला में उपलब्ध हैं।

Tags:    

Similar News