PGI आने वाले मरीजों के लिए राहत : कार्डियोलोजी विभाग को सीटें भरने की मंजूरी

Update: 2021-12-29 08:18 GMT

हरिभूमि न्यूज :रोहतक

पीजीआईएमएस के कार्डियोलोजी विभाग (Cardiology Department) में आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार से कार्डियोलोजी विभाग को दो डीएम की सीटें भरने की मंजूरी मिल गई है। कार्डियोलोजी विभाग की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने डॉ. कुलदीप लालर व उनकी टीम को बधाई दी। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने बताया कि करीब 20 साल पहले 1988 में हरियाणा सरकार द्वारा पीजीआईएमएस में कार्डियोलोजी विभाग को मंजूरी प्रदान की गई थी, जिसके बाद 1999 में यह विभाग शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि 2003 में पहली बार संस्थान में कैथ लैब शुरू हुई। कार्डियोलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, एसीएस डॉ. जी अनुपमा, कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल को दिया।

डॉ. कुलदीप लालर ने बताया कि 2017 में उनके पास डॉ. अश्विनी ने ज्वाइन किया और 2019 में सरकार द्वारा विभाग को कुल 6 पदों की मंजूरी दी गई। इसके बाद उनके द्वारा डीएम कार्डियोलोजी शुरू करने के लिए कार्यवाही की गई। पिछले साल डीएनबी की एक सीट मिली थी। 27 जुलाई 2021 को नेशनल मेडिकल कमिशन द्वारा विभाग का निरीक्षण करवाया गया।

मरीजों को मिलेगा फायदा

डॉ. लालर ने बताया कि अब कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना के दिशा-निर्देशन में उन्हें 2 डीएम कार्डियोलोजी शुरू करने की अनुमति मिली है, जिसका सीधा फायदा संस्थान में आने वाले मरीजों को मिलेगा। इससे कार्डियोलोजी के क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में पीजीआईएमएस एकमात्र ऐसा मेडिकल कॉलेज है, जिसमें यह डीएम कार्डियोलोजी शुरू की गई है। 

Tags:    

Similar News