राहत भरी खबर : गरीबों के घर लगेगा सरसों के तेल का तड़का, राशन डिपो पर 40 रुपये में 2 लीटर मिलेगा
सरकार की ओर से कान्फैड गोदाम में सरसों का तेल पहुंचा दिया है। यहां से सभी राशन डिपो पर सरसो तेल की आपूर्ति की जाएगी।;
फतेहाबाद\ जाखल : सरकार द्वारा गरीब बीपीएल परिवारों के लिए बीती जुलाई माह से शुरू की गई सरसों का तेल की योजना के बाद बेसब्री से तेल की प्रतिक्षा कर रहे परिवारों के लिए राहत भरी खबर है कि पात्र लोगों को राशन डिपो से सरसों का तेल मिलना शुरू हो जाएगा। जानकारी मुताबिक सरकार की ओर से कान्फैड गोदाम में सरसों का तेल पहुंचा दिया है। यहां से कान्फैड द्वारा जाखल खंड के सभी राशन डिपो पर सरसो तेल की आपूर्ति की जाएगी।
अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार जाखल खंड के कुल 31 राशन डिपो पर 11 हजार 266 लीटर तेल की सप्लाई की जाएगी। ऐसे में पात्र गरीब परिवारों को अब 40 रुपए में 2 लीटर सरसों का तेल मिलेगा। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले शहरों में बने 6 राशन डिपो पर कुछ लीटर तेल की सप्लाई की गई थी, जिससे कुछ परिवारों को ही तेल मिल पाया था और ज्यादातर पात्र परिवार तेल से वंचित रह गए थे। विभाग द्वारा अब शहरी व खंड के गांवों में बने सभी राशन डिपो पर आज एक माह के तेल की सप्लाई भेजी जाएगी। इससे आज से डिपो पर सभी पात्र परिवारों को जुलाई माह का सरसों तेल मिल जाएगा।
सरकारी योजना मुताबिक गरीब परिवारों को जुलाई और अगस्त दो माह का तेल मिलना है लेकिन राशन डिपो पर अभी जुलाई माह का तेल ही आपूर्ति किया गया है। बता दें कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मुख्यालय को दोनों महीनों के लिए सरसों के तेल की मांग समय से भेजी गई थी लेकिन अभी उपभोक्ताओं के लिए दो माह का तेल नहीं पहुंचा है। विभाग का दावा हैं कि अगस्त व सितंबर माह के तेल की आपूर्ति भी जल्द कर दी जाएगी। दो माह से सरसों के तेल के लिए राशन डिपो पर चक्कर काट रहे गरीब परिवारों को एक माह का तेल मिलने से भी राहत मिलेगी।
एक लाख से कम आय वालों को मिलेगा लाभ
राशन डिपो पर वितरित किए जाने वाला सस्ता सरसों का तेल उन्हीं कार्डधारकों को मिल पाएगा, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है। यह आय परिवार पहचान पत्र में दर्ज रिकार्ड के अनुसार स्त्यापित होनी चाहिए। एक लाख से अधिक आय वाले राशनकार्ड धारकों को पहले की तरह ही गेहूं व चीनी मिलेगी। सरसों तेल के लाभार्थियों को दो लीटर तेल मिलेगा। इसके लिए उन्हें डिपो संचालक को 20 रुपए लीटर की दर से 40 रुपए का भुगतान करना होगा।
सरकार द्वारा समय समय पर नई योजनाओं का लाभ बीपीएल परिवारों को दिया जा रहा है। सरकार द्वारा एक लाख से कम आय वाले परिवारों के लिए शुरू की गई सरसो तेल की योजना के तहत आज से लाभार्थियों को जुलाई माह के तेल का राशन डिपो से एक माह का दो लीटर तेल वितरित होगा। जाखल खंड के 31 राशन डिपुओं पर 11266 सरसों तेल की सप्लाई देरी से होने से हालांकि लाभर्थियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। डिपो होल्डर आपूर्ति होने के तत्काल बाद राशन का वितरण करना शुरू करें। - नरेंद्र सरदाना, एफएसओ टोहाना
ये भी पढ़ें- Rape Case : दिव्यांग आंगनबाड़ी वर्कर से दुष्कर्म, राशन डिपो संचालक पर केस दर्ज