मरीजों को राहत : पीजीआई रोहतक में एचआईवी जांच केंद्र शिफ्ट, नई ओपीडी बिल्डिंग होंगे टेस्ट

मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र आईसीटीसी को नई ओपीडी बिल्डिंग के भूमि तल एमआरआई सेंटर के पास शिफ्ट करने का फैसला लिया है।;

Update: 2023-10-09 06:53 GMT

Rohtak News : पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) में एचआईवी (HIV) की जांच करवाने वाले मरीजों के लिए एक राहत की खबर है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र आईसीटीसी को नई ओपीडी बिल्डिंग के भूमि तल एमआरआई सेंटर के पास शिफ्ट करने का फैसला लिया है। 9 अक्टूबर से यह सुविधा ओपीडी में आरंभ हो रही है है।

बता दे की पीजीआई में रोजाना करीब 7000 मरीज ओपीडी में परामर्श हेतु आते हैं। इनमें से करीब 200 मरीजों को डॉक्टरों द्वारा एचआईवी की जांच की सलाह दी जाती है। इनमें से कुछ को ऑपरेशन करने से पहले तथा कुछ मरीजों को बीमारी की जांच के दौरान इस टेस्ट की हिदायत दी जाती है। इसके अलावा कुछ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अपना एचआईवी जांच करवाने के लिए भी आते हैं । अब तक इन सभी मरीजों को माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दूसरे तल पर कमरा नंबर 322 व 323 में जाना पड़ता था, परंतु अब इस केंद्र के ओपीडी में शिफ्ट हो जाने से मरीजों को राहत मिलेगी।

माइक्रोबायोलॉजी विभाग ही लेगा सैंपल

एचआईवी लैब की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ रितु अग्रवाल ने बताया कि पीजीआई में दाखिल सभी मरीजों के एचआईवी जांच के लिए खून के सैंपल पहले की ही तरह माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों की असुविधा को देखते हुए बहुत समय से इस पर विचार किया जा रहा था , परंतु अब विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अपर्णा व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल के सहयोग से यह कार्य सफल हो पाया है। उम्मीद है कि इस सुविधा के नई ओपीडी में शिफ्ट होने से मरीजों को राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- Rohtak PGI में हीमोफीलिया के मरीजों के जल्द शुरू होंगे इन्हिबिटर टेस्ट 


Tags:    

Similar News