Under-19 women hockey team में फेरबदल : सोनीपत की 2 खिलाड़ियों को बुलाया कैंप

  • अंडर-19 के लिए महिला हॉकी टीम में अब शामिल हुई सोनीपत की 4 खिलाड़ी
  • प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद सोनीपत से केवल दो खिलाड़ियों का हुआ था चयन
;

Update: 2023-05-30 14:15 GMT

Sonipat : अंडर-19 के लिए बनाई गई प्रदेश की महिला हॉकी टीम को लेकर फेरबदल किया गया है। टीम में सोनीपत से दो और खिलाड़ियों को शामिल गया है, जिसके लिए सोनीपत की दोनों खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया गया है। बता दें कि पिछले दिनों अंडर 19 की हरियाणा की महिला हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर विवाद सामने आया था। विवाद ये था कि सोनीपत की टीम ने प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में दूसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बावजूद सोनीपत (Sonipat) से केवल दो खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम में शामिल किया गया, वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली हिसार की टीम से 6 खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम में जगह दी गई थी। 

खिलाड़ियों के चयन को लेकर हुए विवाद के बाद खेल विभाग ने सोनीपत टीम से दो और खिलाड़ियों को कैंप के लिए बुलाया है। इन महिला खिलाड़ियों के नाम ज्योति और एकता हैं। फिलहाल इन दोनों खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि इन दो खिलाड़ियों को कैंप में शामिल करने से पहले हरियाणा की टीम में 22 सदस्य थे, जिसमें 4 स्टैंडबाई थी और 18 मुख्य टीम में शामिल थे। सोनीपत की पहले दो खिलाड़ी सृष्टि और निधि को मुख्य टीम में जगह दी गई थी, हालांकि अब बुलाई गई ज्योति और एकता को मुख्य टीम में जगह मिलेगी या स्टैंडबाई में रहेंगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। बहरहाल, जैसी भी जगह दी हो, कैंप में सोनीपत की चार खिलाड़ियों को बुलाने से सोनीपत के खेल प्रेमियों को कुछ संतुष्टि तो मिली ही है।

ये है पूरा मामला

तीन दिन पहले हरियाणा की अंडर 19 महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई थी। इसमें कुल 22 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है, इसमें 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई रखा गया है, जबकि 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ी कुरुक्षेत्र जिले के हैं, वहीं दूसरे नंबर पर हिसार जिले के 6 खिलाड़ी शामिल किए गए थे। खिलाड़ियों के इस चयन को लेकर ही विवाद उठ रहा है। क्योंकि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि हिसार की टीम तीसरे स्थान पर थी। ऐसे में हिसार की टीम से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन करना विवाद की वजह बन गया था। जिसके चलते सोनीपत के हॉकी प्रेमियों ने रोष भी जताया था।

अब बुलाया है दो खिलाड़ियों को, 24 हो गई खिलाड़ी

हरियाणा की अंडर 19 की जो टीम बनाई गई है, उसमें कुल 22 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन 22 खिलाड़ियों में सबसे बड़ी संख्या कुरुक्षेत्र जिले के खिलाड़ियों की हैं। कुरुक्षेत्र जिले से कुल 7 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें 1 खिलाड़ी स्टैंडबाई में हैं और बाकि के 6 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह दी गई है। वहीं हिसार के भी 5 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह देते हुए 1 खिलाड़ी को स्टैंडबाई में रखा गया है। रोहतक, भिवानी, कैथल की एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है। अब सोनीपत से दो और खिलाड़ियों को बुलाने से टीम में खिलाड़ियों की संख्या 4 हो गई है। मंगलवार को बुलाई गई खिलाड़ी ज्योति और एकता और मुख्य टीम में शामिल किया गया है या स्टैंडबाई में इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। जबकि पहले से टीम में शामिल सृष्टि और निधि को मुख्य टीम में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें -Under-19 Women Hockey Team : अंडर-19 के लिए चयनित महिला हॉकी टीम को लेकर उठा विवाद


Tags:    

Similar News