NMMS Scholarship : नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, हरियाणा के 2273 विद्यार्थियों का चयन

चयनित विद्यार्थियों को जिनके माता पिता कि वार्षिक आय 350000 रुपये से कम है एवं कक्षा नौंवी से 12वीं में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई जारी रखने पर 12000 की दर से चार वर्ष तक कुल 48000 मिलेंगे।;

Update: 2023-02-11 08:12 GMT

नारनौल। एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का प्रोविजनल परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश के 22 जिलों से 2273 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें जिला महेन्द्रगढ़ से 117 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल के ध्रूव पुत्र विक्रम ने 126 अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेवल के नितेश कुमार पुत्र शिशुपाल ने 122 अंकों के साथ द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनुंदा से इंदु पुत्री राकेश कुमार ने 119 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय महेंद्रगढ़ के 11 विद्यार्थियों के चयन के साथ प्रथम और आरोही मोडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नौ विद्यार्थियों के चयन के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डा. एमआर यादव ने बताया कि सभी मापदंड प्रमाणित होने पर चयनित विद्यार्थियों को जिनके माता पिता कि वार्षिक आय 350000 रुपये से कम है एवं कक्षा नौंवी से 12वीं में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई जारी रखने पर 12000 की दर से चार वर्ष तक कुल 48000 मिलेंगे। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों कि आय एवं जाति का प्रमाण पत्र, सातवी कक्षा की प्रतिशत, बैंक पासबुक के प्रथम पेज एवं आधार की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 फरवरी तक जमा करवानी है। साथ ही सभी चयनित विद्यार्थी नौवी कक्षा में जिस विद्यालय में दाखिला ले तो उस विद्यालय का मुखिया इसका प्रमाण पत्र एवं आठवी कक्षा की प्रतिशत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अप्रैल माह में जमा करवाएं और विध्यार्धियो का डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन करवाए।

उन्होंने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन 20 नवम्बर 2022 को किया गया था। यह स्कॉलरशिप मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट द्वारा प्रायोजित है। यह देशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आठवीं कक्षा के मेधावी छात्रों के लिए है। तकरीबन एक लाख मेधावी छात्रों को नौंवीं से 12वीं क्लास तक की स्कूली पढ़ाई पूरी करने के लिए यह स्कॉलरशिप दी जाती है। जिला गणित विशेषज्ञ एमआर यादव ने बताया कि परीक्षा में 35 विज्ञान, 20 गणित व 35 सामाजिक विज्ञान के प्रश्न शामिल किए जाते हैं। इसके अलावा 90 प्रश्न मानसिक योग्यता को जांचने के लिए होते हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वाल भविष्य की कामना की तथा इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों, स्कूल मुखियाओं तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को बधाई दी।

Tags:    

Similar News