सुपर-100 का रिजल्ट घोषित : चयनित बच्चों को फ्री मिलेगी NEET और NDA की काेचिंग, जानिये शेड्यूल
शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 का परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में जींद जिला हरियाणा प्रदेश में सबसे पहले स्थान पर रहा है। जिला 52 बच्चों के साथ अव्वल रहा है। अब इन बच्चों को रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला और हिसार में नीट और एनडीए की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 का परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में जींद जिला हरियाणा प्रदेश में सबसे पहले स्थान पर रहा है। जिला 52 बच्चों के साथ अव्वल रहा है। अब इन बच्चों को रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला और हिसार में नीट और एनडीए की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। सुपर-100 कार्यक्रम के तहत होनहार बच्चों को मुफ्त कोचिंग प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा परिणाम में जींद के 52 बच्चों ने अपनी जगह बनाते हुए प्रदेश में पहला स्थान पाया है।
वहीं 50 बच्चों की संख्या के साथ हिसार दूसरे और दो बच्चों की संख्या के साथ नूंह मेवात सबसे निचले पायदान पर रहा है। सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार बच्चों को नीट, एनडीए और अन्य विषयों की कोचिंग दी जाती है। अभियान के तहत प्रदेश के हिसार, रेवाड़ी, करनाल और पंचकूला में केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सालाना प्रदेशभर के 400 बच्चों को दो साल तक कोचिंग दी जाती है। जिले के भी यह 52 होनहार बच्चे शेड्यूल के अनुसार इन्हीं कोचिंग सैंटरों पर कोचिंग लेंगे।
यह रहेगा शेडयूल
अभियान के तहत चयनित किए सैंटरों पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आगामी सात नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विकल्प फाउंडेशन गांव देवलावास नजदीक बिठवाना चौंक बावल रोड रेवाड़ी पहुंचना है। यह सेंटर रेवाड़ी और हिसार से संबंधित है। इसके अलावा एसीई टूटोरियल पंचकूला में भी बच्चों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है। वहीं करनाल के लिए पहुंचने वाले बच्चों के लिए तिथि बाद में सूचित की जाएगी। चयनित बच्चों को अपने साथ अभिभावकों का सहमति पत्र भी लेकर जाना अति आवश्यक है। उसमें यह लिखवाना अनिवार्य है कि अभिभावक उन्हें कोचिंग दिलवाने में पूरी तरह सहमत हैं।
यह दस्तावेज लेकर जाने आवश्यक
चयनित बच्चों को सैंटरों पर उपस्थिति दर्ज करवाने से पहले अपने साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो, इन चार फोटो में दो अपने और दो अपने माता-पिता के फोटो जरूरी हैं। 10वीं कक्षा की डीएमसी की अटैस्टिड फोटो कॉपी, कैटेगरी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, दो बैडशीट, कंबल, रजाई व अन्य जरूरी सामान एवं यदि किसी प्रकार की दवाई लेते हैं तो वह भी लेकर जाना जरूरी है।
सुपर-100 के परिणाम में जींद जिला प्रदेश में प्रथम
बीईओ सुशील कुमार जैन ने बताया कि सुपर-100 के परिणाम में जींद जिला प्रदेश में प्रथम आया है। इसके लिए सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। इन बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। अब उनकी ट्रेनिंग जल्द शुरू की जाएगी। जिसको लेकर भी शेड्यूल जारी हो चुका है।