Haryana में ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट का परिणाम जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग( Haryana Staff Selection Commission) ने लगभग तीन हजार के करीब युवाओं को परिणाम जारी करने के साथ ही 24 जून को ज्वाइनिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं।;

Update: 2020-06-21 05:00 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में ग्रुप डी की नौकरी के लिए परिणामों का इंतजार करने वाले युवाओं का इंतजार समाप्त हो गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission)  की ओर से ग्रुप- डी की वेटिंग लिस्ट का परिणाम जारी कर दिया गया है। लगभग तीन हजार के करीब युवाओं को परिणाम जारी होने के साथ ही 24 जून को ज्वाइनिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए बचाव रखने औऱ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।

विभिन्न विभागों में चौथे दर्जे के कर्मियों की कमी इस परिणाम के आने के साथ ही दूर हो जाएगी। सरकार के कई विभाग लंबे अर्से से ग्रुप डी कर्मियों की कमी झेल रहे हैं। तीन हजार का परिणाम आने और चयन हो जाने के बाद में इन विभागों में ग्रुप डी की शार्टेज समाप्त हो जाएगी। 

बता दें कि इससे पहले मनोहर सरकार ने चतुर्थ श्रेणी पद पर चयन होने के बाद ज्वाइंन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। ऐसे उम्मीदवारों को 10 जून तक अपने-अपने विभागों में पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। यदि 10 जून तक भी कोई उम्मीदवार अपना पदभार ग्रहण नहीं करता है तो सम्बंधित विभाग द्वारा उसकी उम्मीदवारिता रद कर दी जाएगी। उनकी जगह वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। 

Tags:    

Similar News