हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षाओं के परिणाम आना शुरू
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि बीती 14 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच आयोजित इन परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया जारी है और तीन विषयों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) द्वारा आयोजित अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य व पूरक टर्मिनल सेमेस्टर ऑनलाइन (रिमोट प्रोक्टेड) परीक्षाओं के नतीजे आना शुरू हो गए हैं।
विश्वविद्यालय ने शुक्रवार शाम को लाइब्रेरी साइंस विभाग के पाठ्यक्रम एमलिब, भूगोल विभाग के एमएससी ज्योग्राफी और सोशियोलॉजी विभाग के एमए सोशियोलॉजी अंतिम वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि बीती 14 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच आयोजित इन परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया जारी है और तीन विषयों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष नतीजे भी तैयार किए जा रहे हैं और उनकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।