Cyber Crime : यू-टयूब पर अपलोड अश्लील वीडियो हटाने के नाम पर रिटायर्ड टीचर से लाखों की ठगी
दो लोगों ने खुद को साइबर सेल का एसएचओ बताकर 24 लाख रुपए ठगने का प्रयास किया, लेकिन एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद नेशनल क्राइम ब्यूरो के हस्तक्षेप के चलते आरटीजीएस करवाई गई 11 लाख रुपये की राशि होल्ड करवा दी गई।;
सिरसा। सेवानिवृत्त शिक्षक से यू-टयूब पर अपलोड अश्लील वीडियो हटाने के नाम पर 24 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। दो लोगों द्वारा इस संबंध में खुद को साइबर सेल का एसएचओ बताकर 24 लाख रुपए ठगने का प्रयास किया, लेकिन एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद नेशनल क्राइम ब्यूरो के हस्तक्षेप के चलते आरटीजीएस करवाई गई 11 लाख रुपये की राशि होल्ड करवा दी गई। इस संबंध में सिरसा के साइबर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के कोर्ट कॉलोनी निवासी सुरेंद्र आर्य ने बताया कि वह 2016 में रिटायर्ड हुआ था। बीती 16 अगस्त को उसके मोबाइल पर कॉल आई, कॉल करने वाले ने खुद को गौरव मल्होत्रा एसएचओ पुलिस साइबर सेल बताया। वह कहने लगा कि उसकी एक अश्लील वीडियो यू-टयूब पर अपलोड है और इस बारे में उनके पास शिकायत आई है। पीडि़त ने जब ऐसी वीडियो होने से इंकार किया तो आरोपित गौरव मल्होत्रा ने उसे वीडियो वाटसअप कॉल की और एक अन्य मोबाइल में एक वीडियो क्लीप दिखाई। उससे कहा कि यह अश्लील वीडियो आपकी है। जिस पर मुझे मेरे जैसा मिलता जुलता चेहरा एक नग्न लड़की के साथ दिखलाई दिया, जिसे देखकर मैं घबरा गया। उसने कहा कि बाद में उस व्यक्ति ने कहा कि अगर आपको वीडियो डिलीट करवानी है तो यू टयूब के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। उसे एक मोबाइल नंबर दिया जो राहुल शर्मा यू टयूब अधिकारी का बताकर वाटसअप किया।
जब बताए गए नंबर पर बात की तो उसने कहा कि वीडियो डिलीट करवाने के लिए 31,500 रुपए बैंक में जमा करवाने होंगे। इसके बाद उसने बैंक में रुपए जमा करवा दिए जोकि अलबर ब्रांच का बैंक खाता था और दीपक सैनी के नाम से था। इसके बाद राहुल शर्मा ने उसे कहा कि उसकी चार वीडियो और है। उसे एक लाख 26 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। उसने बिजनेस जोन सेक्टर 46 का खाता दिया जो सोनू मीणा के नाम से था। इसके बाद उसने एक लाख 26 हजार रुपए आरटीजीएस करवा दिए। इसके बाद राहुल शर्मा ने उसे कहा कि आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप से भी यह वीडियो डिलीट करवानी होगी और उसके लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की फीस देनी होगी। जिसके बाद यह वीडियो ब्लाक हो जाएगा। इसके बाद उसने गुरुग्राम की एक्सिस बैंक की शाखा का अकाउंट नंबर दिया जोकि सिद्धेश्वर डायनोवा मुंडे के नाम से था। इसके बाद उसने अपने खाते से राशि आरटीजीएस कर दी।
इसके बाद आरोपित गौरव मल्होत्रा ने अपने मोबाइल से एक व्यक्ति से उसकी यह कह कर बात करवाई कि वह पुलिस अधीक्षक है। इस काम को करवाने की एवज में इन्हें पांच लाख देने होंगे। इसके बाद उसने बबलू प्रजापति नामक खाता होल्डर के बैंक खाते में पांच लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद उसके व्हाटसअप पर बताया गया कि उन्होंने एक लड़के को अरेस्ट कर लिया जो वीडियो में है उसे अरेस्ट करने के लिए टीम जा रही है। इसके बाद 17 अगस्त को उसके पास गौरव नामक व्यक्ति का फोन आया उसने बताया कि उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है। वह कहने लगा कि मीडिया, डॉक्टर व लड़की के घरवालों को सैट करने के लिए 20 लाख रुपए लगेंगे। जब उसने मना किया तो आरोपित ने कहा कि वह उसके सारे रुपए वापस कर देगा। सीबीआई की टीम भेजकर अरेस्ट वारंट निकलवा दूंगा। इस पर कोई चारा न देखकर उसने आरोपित गौरव के कहने पर भेजे गए बैंक खाते जोकि विद्यासागर कुमार, बिहार शरीफ एक्सिस बैंक का था, में 15 लाख रुपए आरटीजीएस करवा दिए। इसके बाद आरोपित गौरव ने उसे सीबीआई का एक पत्र भेजा जिसमें बताया कि आपका नाम निकाल दिया है। जब उसने पत्र देखा तो उसे झूठा व फर्जी प्रतीत हुआ क्योंकि उसमें स्पेलिंग व अन्य चीजें पूरी तरह से गलत लिखी थी। जिस पर उसे सारा माजरा समझ आ गया कि उसे डरा धमकाकर व अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठ लिए गए हैं।