डबल मर्डर में खुलासा : जींद में खेत के पड़ोसी ने की थी दो किसानों की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद
गांव काकड़ौद के खेतों में नौ दिन पहले किसान नसीब व जोगेंद्र की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम खेत के पड़ोसी गांव काकड़ौद निवासी संदीप ने हथौड़ा व कस्सी से दिया था।;
हरिभूमि न्यूज़ : जींद
गांव काकड़ौद के खेतों में नौ दिन पहले किसान नसीब व जोगेंद्र की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम खेत के पड़ोसी गांव काकड़ौद निवासी संदीप ने हथौड़ा व कस्सी से दिया था। संदीप ने खुलासा किया कि नसीब से चार माह पहले खेत से निकलने वाली पानी की नाली को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपित शारीरिक रूप से कमजोर है, इसलिए नसीब अक्सर उसकी पिटाई कर देता था।
इससे वह नसीब से रंजिश रखे हुए था। 13 अप्रैल रात को नसीब व जोगेंद्र खेत में बने कमरे के बाहर कूलर लगाकर सो रहे थे। देर रात को उसके खेत में रखे हथौड़े व कस्सी को लेकर पहुंचा। जहां पर उसने जोगेंद्र के सिर में हथौड़े से वार कर दिया, जबकि नसीब की गर्दन पर कस्सी से वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वापस घर चला गया। जहां पर किसान जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन नसीब की सांसे चल रही थी और उसकी मौत हिसार के निजी अस्पताल में जाकर हुई। पुलिस ने जोगेंद्र के बेटे राहुल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
स्वजनों द्वारा किसी के साथ रंजिश नहीं होने की बात कहने पर चुनौती बन गया था। बाद में पुलिस को पता चला कि नसीब का खेत के पड़ोसी संदीप से झगड़ा हुआ था। उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो संदीप ने हत्या को स्वीकार कर लिया है। शनिवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।