साेनीपत के कुख्यात बदमाश प्रियवर्त पर 25 हजार का इनाम घोषित, मूसेवाला की हत्या से जुड़े हैं तार

पंजाब पुलिस के दो अधिकारी अपनी टीमों के साथ सोनीपत में डेरा डाले हुए हैं। हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसमें गाड़ी के अंदर सोनीपत के दो शूटरों के सवार होने की बात कही गई थी।;

Update: 2022-06-04 14:49 GMT

सोनीपत। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले संदिग्ध गांव गढ़ी सिसाना के कुख्यात बदमाश प्रियवर्त पर सोनीपत पुलिस ने हत्या के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपी पर 18 मार्च, 2021 को कृष्ण बरोणा हत्याकांड में इनाम घोषित किया गया है। उधर, पंजाब पुलिस के दो अधिकारी अपनी टीमों के साथ सोनीपत में डेरा डाले हुए हैं। हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसमें गाड़ी के अंदर सोनीपत के दो शूटरों के सवार होने की बात कही गई थी।

पंजाब में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। जिसके बाद से सोनीपत से मामले के तार जुड़े होने की चर्चा शुरू हो गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य काला जठेड़ी, राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा सोनीपत के ही हैं। उसके आधार पर पंजाब पुलिस के साथ ही सोनीपत पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। पंजाब पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात में प्रयुक्त हुई बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद में देखी गई।

बीसला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाने के दौरान उससे उतरे दो युवक सोनीपत के बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी व दूसरा अंकित सेरसा बताया गया है। गढ़ी सिसाना का प्रियवर्त गैंगस्टर बिटटू बरोणा के पिता कृष्ण की हत्या में नामजद रहा है। कृष्ण की उसके घर में घुसकर 18 मार्च, 2021 को हत्या की गई थी। इस मामले में प्रियवर्त करीब सवा साल से फरार चल रहा है। अब सोनीपत पुलिस ने कृष्ण हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।

सोनीपत में डेरा डाले है पंजाब पुलिस

मूसावाला हत्याकांड के तार सोनीपत से जुड़ने के बाद पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को प्रियवर्त के गांव गढ़ी सिसाना में दबिश दी थी। उसके बाद से पंजाब पुलिस की दो टीम सोनीपत में ही डेरा डाले हुए है। हालांकि उन्होंने इस घटनाक्रम किसी से बात नहीं की है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

प्रियवर्त 11 मामलों में रहा है नामजद, 10 में हो चुकी गिरफ्तारी

कुख्यात प्रियवर्त दो हत्याओं समेत 11 मामलों में नामजद रहा है। जिसमें सोनीपत के खरखौदा व बरोदा थाना के हत्या के दो मुकदमे हैं। उसकी 10 मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है और कई में वह बरी हो चुका है। फिलहाल वह कृष्ण हत्याकांड में फरार चल रहा है। वहीं मामले में चर्चा में आए अंकित सेरसा पर राजस्थान पुलिस के हत्या की कोशिश के दो मुकदमे दर्ज है। दोनों ही अप्रैल माह के हैं।

गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी

प्रियवर्त खरखौदा में कृष्ण हत्याकांड में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी पर मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। -हिमांशु गर्ग, एसपी सोनीपत

Tags:    

Similar News