रेवाड़ी : धारदार हथियार से हमला करने के 11 आरोपी चार्ज फ्रेम, जानें पूरा मामला

थाना जाटूसाना पुलिस ने 30 मई 2021 को सूमाखेड़ा में जानलेवा हमला करने के आरोप में लगभग एक दर्जन नामजद लोगों सहित कई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।;

Update: 2022-11-11 09:05 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सूमा खेड़ा में लगभग एक साल पहले जमीन पर कब्जे को लेकर हुए घमासान के मामले में एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने 11 आरोपियों को चार्ज फ्रेम किया है। मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी 2023 को होगी।

थाना जाटूसाना पुलिस ने 30 मई 2021 को सूमाखेड़ा में जानलेवा हमला करने के आरोप में लगभग एक दर्जन नामजद लोगों सहित कई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस बयान में सूमाखेड़ा निवासी प्रभातीलाल ने लाला निवासी संजय पर आरोप लगाया था कि वह लगभग 120 लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में आया और जबरन कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने उस पर व उसके परिवार के पतराम, अदयवीर, धर्मबीर, कृष्णा, सुमन, लक्ष्मण, हरभेजी आदि लोगों पर धारदार हथियारों ने हमला कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में चालान पेश किया गया था। शुक्रवार को इन आरोपियों लाला निवासी संजय, हरिकेश, अंकुश, अरूण, रवि, योगेश, लिसाना निवासी अमित, गाजी गोपालपुर निवासी बादल उर्फ धौला, भोतवास भोंदू निवासी राहुल उर्फ काला, परखोत्तमपुर निवासी गोवर्धन व नया टहना निवासी आनंद उर्फ छैली की कोई में पेशी थी। एएसजे ने सभी आरोपियों को चार्ज फ्रेम करते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को मुकर्रर कर दी।

Tags:    

Similar News