Rewari : पेड़ गिरने से बिजली लाइन सहित सड़क पर गिरे 4 पोल, करंट न होने से टला हादसा
- सैकड़ों की संख्या में मार्गो पर लटकती पेड़ों की शाखाएं दे रही हादसे को न्योता
- बिजली विभाग की लापरवाही आमजन पर पड़ सकती है भारी
;
Rewari : शहर की कॉलोनियों व मुख्य मार्गो पर सड़क के किनारे लगे पेड़ों की कटाई-छटाई नहीं होने पर सड़क पर झुकी टहनियां हादसे को न्योता दे रही है। इन पेड़ों की टहनियां भारी होने के काटण लटकने लगी है। मुख्य मार्गो पर लगे ज्यादातर पेड़ों की टहनियां वहां से गुजरती बिजली (Electricity) की तारों में भी उलझ गई है, जिससे पेड़ टूटने से कभी भी अनहोनी हो सकती है। प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। वन विभाग की ओर से काफी दिनों से पेड़ों की कटाई-छटाई तक नहीं की गई है। वीरवार सुबह नेहरू पार्क से पुराना हाउसिंग बोर्ड मार्ग पर टूटकर गिरे एक भारी-भरकम पेड़ से चार बिजली के पोल भी टूटकर सड़क पर गिर गए। पेड़ की टहनियां बिजली की तारों में उलझी हुई थी तथा दीमक के कारण पेड़ का तना कमजोर हो चुका था। गनीमत रही कि तारों में बिजली का करंट नहीं था। बिजली का करंट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हो सकता था हादसा
नेहरू पार्क के अनाजमंडी साइड वाले गेट के पास पौधों की प्राइवेट नर्सरी लगी हुई है। यह नर्सरियां बिजली पोल गिरने की जगह से 50 मीटर पर स्थित है। जबकि बिजली लाइन नर्सरियों के ऊपर से ही आ रही है। इन नर्सरियों पर पूरे दिन नर्सरी मालिक व काफी लोग पौधे खरीदते रहते है। बिजली की टूटी लाइन नर्सरियों से पहले स्थित एक अन्य पेड़ पर ही अटक कर रह गई तथा लाइन चालू नहीं होने के कारण हादसा भी टल गया।
एचएसवीपी ने डलवाई थी लाइन
बिजली निगम के जेई ईश्वर सिंह ने बताया कि कई वर्ष पहले यह बिजली लाइन एचएसवीपी की ओर से डलवाई गई थी, लेकिन इस मार्ग पर डवलपमेंट नहीं होने के कारण यह बिजली लाइन न तो निगम को हैंडओवर की गई और न ही चालू हो पाई। एचएसवीपी की ओर से दोपहर बाद सड़क पर गिरे पेड़ व बिजली पोल को हटवा दिया गया है।
टूटने की कगार पर कई पेड़
शहर के सेक्टरों व मोहल्लों की गलियों में सैकड़ों की संख्या में पेड़ सड़क पर झुके हुए है। पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए बिजली निगम व लोगों को वन विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी और वन विभाग की ओर से इन पेड़ों पर स्वयं कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गढ़ी बोलनी रोड, बावल रोड, नारनौल रोड, महेन्द्रगढ़ रोड,सेक्टर चार बाइपास, दिल्ली रोड, सेक्टर-3, सेक्टर-4 सहित कई कॉलोनियों में पेड़ सड़क पर झुके हुए है। इसके अलावा काफी पेड़ कभी भी टूटकर गिर सकते है।
यह भी पढ़ें - Rewari : नवजात बच्ची को नाले के पास फेंका, अस्पताल में नर्स कर रही देखभाल