Rewari : सड़क पर यमराज बनकर घूम रहे सांड, महिला लेक्चरर पर जानलेवा हमला

  • नप अफसरों को नहीं परवाह, सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई महिला
  • स्कूल जाने के लिए कर रही थी वाहन का इंतजार
;

Update: 2023-12-16 05:38 GMT

Rewari : नगर परिषद की ओर से बेसहारा पशुओं को शहर से बाहर छोड़ने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद पशुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही। सांड आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, परंतु नगर परिषद के अधिकारियों को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। सांड की जानलेवा हमले से शुक्रवार सुबह एक महिला लेक्चरर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर किया गया है।

गुजरीवास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत अनीता देवी भाड़ावास फाटक के पास रहती है। सुबह घर से स्कूल जाने के लिए भाड़ावास फाटक से कुछ दूरी पर वह वैन आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर लड़ रहे दो सांडों ने अनीता को टक्कर मार दी। अनीता बचाव में दूर जाने लगी तो एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। अनीता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे सांड से बचाया। सांड के हमले में अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने अनीता को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया।

कई बार बना चुके लोगों को शिकार

शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रहे हैं। एक पशु को पकड़कर गोशाला तक पहुंचाने के नाम पर ठेकेदार को 1200 रुपये दिए जाते हैं। कोर्ट से लेकर उच्चाधिकारी तक नप अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं, परंतु शहर से ऐसे पशुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही। ठेकेदार की ओर से पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने की औपचारिकता ही पूरी की जाती है। बाद में वही पशु शहर में नजर आने लगते हैं। हर मोहल्ले से लेकर सरकुलर रोड तक पर बड़ी संख्या में पशु नजर आते हैं, परंतु नप के अधिकारियों की नींद नहीं टूट पा रही है।

यह भी पढ़ें - Bar Association Election : प्रदीप बैनीवाल ने दिनेश गेरा को 248 मतों से हराया, बने प्रधान

Tags:    

Similar News