रेवाड़ी : गाड़ी लेकर निकला सीआईएसएफ का जवान, ट्रेन की चपेट में आकर मौत
महेंद्रगढ़ जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान बव्वा निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
घर से आई-10 कार लेकर निकले एक सीआईएसएफ के जवान की सीहा के निकट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महेंद्रगढ़ जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
शनिवार सुबह सीहा और बुड़ौली के बीच रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। ट्रेन के चालक की सूचना पर महेंद्रगढ़ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। रेलवे लाइन के पास ही एक आई-10 गाड़ी लॉक करके खड़ी हुई थी, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि गाड़ी मृतक की है। बाद में मृतक की पहचान बव्वा निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई। सूचना जीआरपी शव को महेंद्रगढ़ ले गई।
ड्यूटी पर जा रहा था जवान
जीआरपी के जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि मृतक जितेंद्र सीआईएसएफ में तैनात था। रविवार सुबह वह ड्यूटी पर लाने के लिए घर से घी व अन्य सामान लेकर निकला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शौचादि के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
युवक के रेल की चपेट में आने बाद ट्रैक पर मौजूद लोग।