Rewari : साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर हड़पे 16.96 लाख, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
- साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद शुरू की जांच
- एक माह में साइबर ठगी की इस तरह की दूसरी वारदात
;
Rewari : धारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी में रहने वाले मूल रूप से गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी ने 16.96 लाख रुपये का चूना लगाया। एक माह में जिले में इस तरह की यह दूसरी बड़ी साइबर ठगी (Cyber Fraud) है। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उन खातों को सीज कराने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें यह राशि ट्रांसफर कराई गई है।
धर्म सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास 17 मई को अंजान नंबर से एक वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाली युवती अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रही थी। कुछ देर तक बात होने के बाद उसने कॉल बंद कर दी। 25 मई को उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है। अगर उसे तुरंत डिलीट नहीं कराया गया तो पुलिस केस दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार करना पड़ेगा। इसके बाद उसने एक कथित यूट्यूब अधिकारी का नंबर उसे दिया। जब उसने यूट्यूब के कथित अधिकारी से बात की तो उसने वीडियो डिलीट करने के नाम पर एक खाता नंबर देते हुए 1 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। उसने यह राशि ट्रांसफर करा दी। इसके बाद बार-बार उसे धमकी देते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी ब्लैकमेल करने लगा। यूट्यूब का फर्जी अधिकारी बार-बार पैसे की मांग करता रहा। कई बार में उससे 1696000 रुपये खातों में जमा करा लिए। बाद में उसे हकीकत का पता चला तो पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।
इससे पूर्व भी हो चुकी इसी तरह की साइबर ठगी
इससे पूर्व शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के साथ भी इसी तरह की ठगी हो चुकी है। उसे भी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगभग 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया था। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज करने के बाद अभी उस मामले की जांच में लगी हुई है। साइबर थाना के एएसआई अमित कुमार ने बताया कि धर्मसिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन खातों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें यह राशि ट्रांसफर की गई है।
यह भी पढ़ें - Ambala : प्रतष्ठिति ज्वेलर्स कारोबारी ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए अपने नाम