Rewari : पहले दी जान से मारने की धमकी, अब कस्सी से किया हमला

बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर उस पर कस्सी से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-10-05 13:27 GMT

Rewari : आराम नगर में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर उस पर कस्सी से जानलेवा हमला किया गया। आरोपी ने चार दिन पूर्व उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अस्पताल में उपचाराधीन बलवान सिंह ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करते हुए गुजारा करता है। उसे एक अक्टूबर को गांव के ही मनोज ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जब वह अपने काम पर बाइक लेकर जा रहा था, तो मनोज ने अपनी बाइक आगे लगाकर उसे रोक लिया। उसने पहले उसके सिर पर कस्सी से वार किया। वह किसी तरह बच गया। बाद में उसके पैर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें - Road Accident : बिना इंडीगेटर दिए सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकराए 2 बाइक सवार, मौत

Tags:    

Similar News